Categories: News

Pune Metro Rail Project: 6 मार्च को पुणे को मिलेगा मेट्रो का तोहफा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Published by
Pune Metro Rail Project

Pune Metro Rail Project: पुणे के लोगों की यात्रा रविवार से और भी आसान हो जाएगी। कल यानी कि 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगभग 12 किमी मेट्रो रेल का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा निरीक्षण भी करेंगे। वहीं से हो आनंद नगर मेट्रो स्टेशन के लिए भी सफर करेंगे। बता दें कि पुणे में कुल 32.2 किमी लंबी मेट्रो स्टेशन लाइन बनाने की योजना है। हालांकि इस पूरे प्रोजेक्ट को 11,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

कई सारी विकास परियोजनाओं का तोहफा

Pune Metro Rail Project इस प्रोजेक्ट से शहर को अर्बन मोबिलिटी के लिए world class Infra-structure मिल सकेगा। की खास बात यह है कि इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने 24 दिसंबर 2016 को किया था। रविवार को पीएम मोदी पुणे नगर निगम कैंपस में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। ये मूर्ति 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है तथा करीब 9.5 फीट ऊंची भी है। वो लोगों को आर.के. लक्ष्मण आर्ट गैलरी म्यूजियम का तोहफा भी देंगे। अलार्म अभी वह पुणे में कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे।

मालगुडी डेज की यादें ताजा हो जाएंगी

Pune Metro Rail Project पीएम मोदी बालेवाड़ी में बने आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इस म्यूजियम का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु मॉडल ही है। इसे Audio-Visual Effects के जरिए जीवंत बनाया जाएगा। यहां पर cartoonist आर के लक्ष्मण के बनाए कार्टूनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद से ही दोपहर लगभग 1:45 बजे वह सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे।

10 मार्च को देखिए हमारे साथ LIVE सुबह 8 बजे से लगातार, आ रहे हैं कई नेता और हास्य कलाकार


सीएम योगी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की, कहा- अगले एक साल में राज्य के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज

इस नदी की तस्वीर भी बदल जाएगी

Pune Metro Rail Project प्रधानमंत्री Mula-mutha नदी परियोजनाओं की कायाकल्प तथा प्रदूषण उन्मूलन की भी आधारशिला रखेंगे। 1080 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना लागत से नदी के 9 किमी के हिस्से में कायाकल्प किया जाएगा। हालांकि इसमें नदी के किनारे संरक्षण, सर्वजनिक सुविधाएं, नौका बिहार गतिविधियां, इंटरसेप्टर सीवेज नेटवर्क आदि काम शामिल होंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट को 1470 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से ‘वन सिटी वन ऑपरेटर’ के कांसेप्ट पर ही लागू किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत कुल 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण भी किया जाएगा। इसकी कुल क्षमता करीब 400 एमएलडी होगी। प्रधानमंत्री मोदी 100 ई-बसों की लॉन्चिग करेंगे तथा वन्य क्षेत्र में बने ई-बस डिपो का उद्घाटन भी करेंगे।




Recent Posts