Categories: News

2611 Attack: राष्ट्रपति मुर्मू और लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने 26/11 के शहीदों को किया याद, जानिए जयशंकर समेत किसने क्या कहा..?

Published by

 2611 Attack: Maharashtra की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की शनिवार को 14वीं बरसी है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 160 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुंबई हमलों के पीड़ितों को याद किया। उन्होंने यह कहा कि 26/11 की बरसी पर देश उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है, जिनको हमने खोया। हम उनके प्रियजनों एवं परिवारों के दर्द को साझा करते हैं। राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने अपने कर्तव्य के पालन में बहादुरी से लड़ाई लड़ी एवं सर्वोच्च बलिदान दिया।

2611 Attack

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यह कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है। भारत सहित पूरी दुनिया 26/11 हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रही है। पूरी दुनिया पीड़ितों के परिवार वालों के साथ खड़ी है। जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई उन्हें न्याय के कठघरे में भी लाया जाना चाहिए।

Maharashtra राज्यपाल, सीएम-डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Maharashtra के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने हमले के दौरान ही जान गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी।

2611 Attack

हमले में शहीद की बेटी ने कही ये बात

बता दें कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त विजय सालस्कर की बेटी दिव्या सालस्कर ने यह कहा कि मैं इसको याद नहीं करना चाहती। लेकिन ये हर जगह है इसलिए ऐसा नहीं हो पाता। शहर के लोगों ने करुणा दिखाई है जिसके कारण से मेरी मां व मुझको जीने की शक्ति मिली। 

वहीं 26/11 आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त जयवंत पाटिल की भतीजी अदिति वारखाडे ने यह कहा कि उस वक्त मैं बहुत छोटी थी लेकिन मेरे मां-पापा पूरी रात जागे थे। इतने वर्ष हो गए लेकिन फिर भी वो(यादें) भुलाई नहीं जाती। उस वक्त उनके बेटे-बेटी भी बहुत छोटे थे। सरकार ने हमारी इतनी बातें याद रखी जो अच्छी बात है।

2611 Attack

यह बात शहीद की मां ने कही

दरअसल मुंबई 26/11 आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त विजय खांडेकर की मां निर्मला खांडेकर ने यह कहा कि अब इस बात को 14 वर्ष हो गए हैं। अब भी आप लोग उन्हें याद रख रहे हैं, उनके लिए यहां पर आ रहे हैं, सरकार उन्हें याद रख रही है, ये हमारे लिए बड़ी बात है। इससे अधिक और मैं क्या कहूं।

Mid Day Meal जब मैंने खाया, देखिए चावल में क्या पाया

Sensex में 20 अंकों की तेजी, Nifty बंद हुआ 18500 के पार, जाने रिलायंस और विप्रो का हाल

श्रद्धांजलि गृहमंत्री शाह ने दी

गृहमंत्री अमित शाह ने भी 2611 Attack में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मैं अपने बहादुर सुरक्षा कर्मियों को याद करता हूं एवं उन्हें सलाम करता हूं, जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। आज का दिन दुनिया भर को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संदेश देता है।

इस्राइली राजदूत- इस्राइल भारत के साथ खड़ा

2611 Attack, भारत में इस्राइली राजदूत नाओर गिलोन ने यह कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के 14 साल पूरे हो गए हैं। इस्राइल भारत के साथ खड़ा है। दोनों ही देश आतंक का शिकार हैं एवं हम इसके खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने ये कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषद के खिलाफ आयोजित दो अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों की हम सराहना भी करते हैं। 

Recent Posts