प्रधान डाकघर गोलघर में गुरु नानक रमण के फैलने का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है।यहां ना तू सुना टाइगर का इस्तेमाल किया गया है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। आने वाले लोग बेधड़क बगैर मास्क के कार्यालय परिषद में घूमते हुए नजर आते हैं। ऐसे हैं कुछ लोगों की वजह से सभी के संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। डाकघर के अधिकारियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए जिला पुलिस से भी सहयोग मांगा गया था लेकिन उनकी तरफ से भी सहयोग नहीं मिली। प्रवर डाक अधीक्षक एसएन दुबे ने बताया कि डाकघर में लोगों की सुविधा के लिए सभी काउंटर खोले गए हैं। कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में दिक्कत होती है।
लॉकडाउन के दौरान हर तरह की दुश्वारियां झेलने के बावजूद शहर के तमाम लोग अब भी कोरोना से बचाव के उपाय मसलन मास्क पहनने फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि की उपेक्षा कर रहे हैं। उनकी या लापरवाही समूचे शहर को लॉक डाउन की तरफ ले जा रही है पिछले 6 दिनों में तीन थाना क्षेत्रों कोतवाली, तिवारीपुर और राजघाट थाना क्षेत्र या यूं कहें कि शहर के आधे हिस्से में लॉकडाउन है। वहीं अब बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कैंट थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
जिला प्रशासन ने सोमवार से कैंट थाना क्षेत्र में भी लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।इसे लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर तहसील के एसडीएम गौरव सिंह ने डीएम के. विजेंद्र पांडियन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अंतिम फैसला डीएम को लेना है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि कैंट थाना क्षेत्र में 17 हॉटस्पॉट हो गए हैं।कोरोना के लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक 5 से अधिक हॉटस्पॉट हो जाने पर संबंधित थाना क्षेत्र, कलस्टार में परिवर्तित हो जाता है। ऐसे में संक्रमण का प्रभाव कम करने के लिए उसे पूरी तरह बंद करना जरूरी है।
उदय सूत्रों के मुताबिक तीन थाना क्षेत्रों में लगातार लॉकडाउन भी बढ़ सकता है हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कहना है कि इन इलाकों में कैंप लगाकर रेडम नमूने लिए जाएंगे।जांच रिपोर्ट और पूरे हालात का अध्ययन करने के बाद ही लॉकडाउन कम करने या बढ़ाने के संबंध में नियम कोई निर्णय लेंगे।
आज सभी दुकानें खुलेंगे पहरा भी सख्त रहेगा,
लॉकडाउन के बाद जब से रोस्टर सिस्टम लागू किया गया है, शुक्रवार को पहला ऐसा दिन होगा जब सभी तरह की दुकानें खुलेगी। हालांकि कोतवाली,तिवारीपुर और राजगढ़ थाना क्षेत्र में लॉक डाउन होने की वजह से प्रशासन को थोड़ी राहत जरूर रहेगी। बावजूद इसके डीएम के. विजेंद्र पांडियन का कहना है कि प्रशासन सतर्क है।सभी प्रशासनिक अफसरों के साथ ही पुलिस को भी बाजारों पर नजर रखने और सोशल डिस्टेंसिंग वह मात्र समेत अन्य सभी जरूरी एतिहाद का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। दरअसल रोस्टर मे बदलाव की वजह से शनिवार को खुलने वाली दुकानों को शुक्रवार को खोलने का निर्णय किया गया शनिवार और रविवार पूर्ण बंदी है।