poonam pandit news
इस पोस्ट में
20 जनवरी 2022 को कांग्रेस पार्टी ने बुलंदशहर की स्याना विधानसभा सीट से पूनम पंडित को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस पार्टी ने इस बार 40 परसेंट महिलाओं की भागीदारी को लेकर चुनाव मैदान में उतरी। इसलिए वह ऐसी महिलाओं का चयन कर रही है जो अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है। यह पहले ही किसान आंदोलन के समय समझ में आ गया था कि पूनम पंडित भाजपा का समर्थन नहीं करेंगी।लेकिन यह सिद्ध नहीं हुआ था कि वह किस पार्टी को समर्थन करेंगी। किसान आंदोलन का अंत होते-होते वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई और अब इन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलंदशहर के जिले स्याना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
पूनम पंडित की उम्र 26 वर्ष की है और वह मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव इस्माइल की रहने वाली हैं। पूनम पंडित के पिता विनोद पंडित की 8 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। यूपी, दिल्ली, हरियाणा में अनेक मंचों पर जाकर उन्होंने किसानों का समर्थन किया । पूनम पंडित नेशनल शूटर भी रह चुकी हैं । उन्होंने रूरल यूथ गेम के अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड मेडल जीता था और पूनम पंडित नेपाल समेत कई जगह मेडल जीत चुकी हैं। पूनम पंडित तीन बहने हैं और उनका एक भाई भी है।
पूनम पंडित की पहचान किसान आंदोलन से हुई। वह किसान संगठन की नेता थी। उनकी बेबाकी के कारण वह इतनी प्रसिद्ध हुई कि उन्हें देश की बेटी के रूप में पहचाना जाने लगा। जब वह बोलना शुरू करती हैं तो अपने तर्क और फैक्ट के जरिए सबका मुंह बंद करा देती हैं। उनकी बेबाकी के कारण उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली और भाजपा पार्टी को विरोध करती है तो कई लोगों की आंखों का किरकिरा है । पूनम पंडित ने भारत एक नई सोच की पत्रकार पल्लवी राय को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि उन्हें बहुत सी जान से मारने की धमकियां मिलती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें धमकियां मिलती है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पुलिस की गाड़ी पलटा दी जाएगी लेकिन अब वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर रही हैं।