PM Modi शाम को अपने निवास पर एक प्रतिनिधिमंडल से मिले। इसके पास से उन्होंने इस प्रतिनिधिमंडल को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा कि गुरुद्वारों में जाना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, सेवा में समय देना यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
इस पोस्ट में
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी गुरु ने हमें साहस तथा सेवा की सीख दी है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बिना किसी संसाधन के हमारे भारत के लोग गए तथा अपने श्रम से सफलता के मुकाम को भी हासिल किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख प्रतिनिधिमंडल से यह कहा कि आप सभी भारत से बाहर, मां भारती की बुलंद आवाज भी है और बुलंद पहचान भी। आपका भी सीना चौड़ा होता होगा भारत की प्रगति को देखकर। आपका भी सिर्फ गर्व से ऊंचा होता है।
सिख धर्म को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा कि गुरु नानक देव ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था। पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकार की राह भी दिखाई थी। हमारे गुरुओं ने पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक पूरे भारत की यात्राएं की, हर कहीं उनकी निशानियां भी है, उनकी प्रेरणा ही उनके लिए आस्था है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा कि आजादी की लड़ाई में तथा आजादी के बाद भी सिख समाज देश के लिए जो योगदान दिया है।
उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता का अनुभव भी करता है। अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई हो या महाराणा रणजीत सिंह का योगदान हो या फिर जलियांवाला बाग हो इसके बिना नव भारत का इतिहास पूरा होता है और ना ही कहीं हिंदुस्तान पूरा होता है।
कनाडा, ईरान तथा फ्रांस समेत अलग-अलग देशों की यात्राओं के दौरान प्रवासी सिखों से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने यह कहा कि मैं भी वह विदेशी दौरा पड़ जाता हूं तो मुझे सिखों की संगत का सौभाग्य भी प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने भारत तथा दूसरे देशों के रिश्तो की कड़ी बनने का काम किया है।
PM Modi ने यह भी कहा कि मैं प्रवासी हमेशा से ही भारत का राष्ट्रदूत मानता हूं। हालांकि सिख परंपरा को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत परंपरा बताते हुए पीएम मोदी ने यह कहा कि गुरुओं ने आत्म सम्मान तथा मानव जीवन के गौरव का जो पाठ पढ़ाया उसका प्रभाव हर एक के जीवन में दिखता है।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
6 साल के बेटे और मां की लाजवाब कमिटमेंट, खाने-पीने से लेकर पॉकेट मनी पर बनाया एग्रीमेंट
PM Modi ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का उल्लेख करते हुए यह कहा है कि इसकी शुरुआत में कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे थे। लेकिन अब आज भारत की को का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच तैयार करने वाला देश बनकर उभरा है। नया भारत नए आयामों को भी छू रहा है और पूरी दुनिया पर अपना छाप छोड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इसी कालखंड में भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक बन कर उभरा है तथा उसके यूनिकाॅर्न की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह लिखा था कि प्रतिनिधिमंडल में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग होते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बीते कुछ वक्त से कुछ कुछ अंतराल पर लगातार सिख समुदाय के लोगों से मिल रहे थे। फिलहाल उन्होंने दिल्ली के लाल किले से नौवें सिख गुरु तेज बहादुर की याद में हुए एक समागम को भी संबोधित किया था।