Piyush Jain का धन साबित हुआ काला धन, जानिये क्या होगी कार्यवाही, कितना लगेगा जुर्माना

Published by
Piyush Jain

Piyush Jain : कानपुर के चर्चित इत्र कारोबारी Piyush Jain के घर छापा पड़ने की खबर से आप सभी परिचित होंगे और मोटे मोटे तौर पर यह जानते भी होंगे कि पूरे मामले में कितनी सम्पत्ति जब्त की गई थी,पर जो बाते आप नहीं जानते हैं आज मैं आपको वह सभी बाते बताते हुये पीयूष जैन पर होने जा रही कार्यवाही से अवगत करायेंगे।

छापे में क्या-क्या मिला था

आपको याद होगा कि 22 दिसम्बर को इत्र कारोबारी Piyush Jain के घर पर छापा पड़ा था जिसमे विभाग को अप्रत्याशित धन प्राप्त हुआ था जो अग्रिम जाँच हेतु जब्त कर लिया गया था,आपको शायद न पता हो तो मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि Piyush Jain के घर से क्या क्या बरामद हुआ था।

आपको बता दें कि छापेमारी के दौरान पीयूष के घर से एक बड़ी मात्रा में कैश और कई किलो सोने की सिल्ली प्राप्त हुई थी जो पीयूष जैन के अलग अलग घरों से प्राप्त हुई थी।

आनंदपुरी से मिला था 177.45 करोड़

सबसे पहले टीम Piyush Jain के आनंदपुरी स्थित आवास पर पहुँची थी जहाँ जांच के दौरान पुलिस को 177.45 करोड़ का कैश प्राप्त हुआ था जिसके बारे में कोई विधिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं थे जो यह सिद्ध कर सकें कि यह पैसा लीगल था अतः इसे जब्त किया गया था।

कन्नौज से मिला था 19 करोड़

आनंदपुरी स्थित आवास पर छापे के बाद जब टीम पीयूष के कन्नौज स्थित मकान पर पहुँची थी तो यहाँ से भी उसे अवैध धन प्राप्त हुआ था।
अगर बात आंकड़े की करें तो आपको बता दें कि यहाँ से कुल 19 करोड़ का अवैध धन प्राप्त हुआ था।

22 किलो सोना भी हुआ था बरामद

नगद कैश में अतिरिक्त छापेमारी के दौरान पीयूष जैन के पास कुल 22 किलो सोना बरामद हुआ था जिसका लिंक विदेश से बताया जा रहा है और इसी वजह से इसमें कस्टम विभाग ने भी कार्यवाही शुरू कर दी थी,कुल मिलाकर लगभग कैश और सोने की कीमत मिलाकर कुल 208 करोड़ के आस-पास अवैध धन प्राप्त हुआ था।

107 प्रतिशत का लगेगा जुर्माना…

आपको बता दें कि अगर काले धन के संदर्भ में आपके पास कागज़ात हैं और आप सही बयान दे रहे हैं तो आपपर 67 प्रतिशत तक टैक्स लगता है परंतु अगर आपके पास आवश्यक कागजात नही हैं और आप सही बयान भी नहीं दे रहे हैं तो आप पर 107 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

अब चूंकि Piyush Jain के पास न तो कोई कागज है और न ही कोई सटीक बयान अतः उन पर 107 फीसदी जुर्माना लगना तय है।

ये क्या ! अयोध्या के संत, इतना क्यों नाराज हैं योगी जी से

ऐसी डिशेज जो हमारे खाने का हिस्सा, मगर असल में फिरंगियों की देन

इनकम टैक्स ने शुरू की जाँच तो सरकारी खजाने में जायेगा पैसा

आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में डी जी जी आई जाँच कर रही थी परंतु जल्द ही इसमें आयकर विभाग कार्यवाही शुरू करने वाला है और अगर ऐसा होता है तो Piyush Jain के यहाँ से प्राप्त पूरी सम्पत्ति सरकारी खजाने में चली जायेगी और प्रावधान में अनुरूप Piyush Jain को 14 से 16 करोड़ रुपये अलग से जमा कराने होंगे।

यह है Piyush Jain की अब तक की रिपोर्ट,जल्द ही इस पर कोई बडी कार्यवाही की खबर आयेगी जो हम आप तक पहुंचायेंगे।

Recent Posts