Pen Cap Hole Reason
Pen Cap Hole Reason: अक्सर हम सबने जीवन में कभी न कभी पेन उपयोग किया ही होगा । जैसा कि हम पेन में देखते हैं कि इसमें एक कैप होती है जो पेन की सेफ्टी के लिए तो होती ही है साथ ही ये कैप पेन को जेब मे सुरक्षित रखने के भी काम आती है । जैसा कि आपने पेन की कैप देखा होगा इसमें ऊपर एक छेद बना होता है। लगभग हर एक पेन की कैप में छेद बना होता है ।
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर इस छोटे से पेन की कैप में छेद रखने की क्या जरूरत है जबकि कैप हमारे कुछ खास काम नहीं आती फिर कम्पनियां इस बात का ध्यान क्यों रखती हैं कि कैप में छेद रखना है । अगर आपके मन मे भी ऐसा ही सवाल है तो आज के इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी देंगे ।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि पेन बनाने वाली कम्पनियां उसके कैप में छेद करना नहीं भूलतीं । बता दें कि इसका एक कारण तो ये है कि पेन की कैप में छेद होने से स्याही सेफ रहती है । पेन की कैप बन्द होने से उसके ऊपर छोटा सा जो छेद होता है उससे हवा बायपास होती रहती है जिससे पेन की इंक में हवा का दबाव नहीं पड़ता और इंक सूखती नहीं है । इसके अलावा पेन की कैप का छेद हवा के दबाव के बिना ही पेन को बन्द करना आसान बना देता है । इसके अलावा कैप में छेद लीकेज होने से भी बचाता है ।
पेन बनाने वाली कम्पनियां जहां इस बात का ख्याल रखती हैं कि इंक सूखने न पाए वहीं कैप में छेद करने का एक बड़ा कारण भी है और इसी कारण कम्पनियां पेन की कैप में छेद करना नहीं भूलतीं । अक्सर हममें से कई लोगों की आदत होती है कि हम लिखते लिखते अचानक पेन को कैप सहित मुंह मे डाल लेते हैं । पेन की कैप को मुंह में डालकर हम उसे चबाने लगते हैं ।
ये आदत न सिर्फ बड़े लोगों में होती है बल्कि छोटे बच्चे भी इस आदत का शिकार होते हैं । कम्पनियां खासकर छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेन की कैप में छेद करती हैं ।
नहीं होगी ‘Mulayam Singh Yadav’ की तेरहवीं, निभाई जाएगी सैफई की परंपरा, जानिए वजह
Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं
दरअसल लोग खासकर बच्चे पेन की कैप को मुंह मे डालकर जब चबाना शुरू करते हैं तो इसका ख्याल नहीं रखते कि इसकी कैप मुंह के अंदर भी जा सकती है । गलती से भी यदि कैप मुंह के अंदर चली गयी तो छेद होने की वजह से दम नहीं घुटेगा। यदि गलती से भी पेन का ढक्कन मुंह के अंदर चला जाता है तो यह श्वासनली में जाकर फंस सकता है । ऐसे में यदि कैप में छेद न हो तो यह काफी जानलेवा हो सकता है ।
कैप में छेद न होने से व्यक्ति सांस नहीं ले पायेगा और उसका दम घुटने लगेगा । इसी बात को ध्यान में रखकर सारी कम्पनियां पेन की कैप में छेद कर देती हैं ।
पेन बनाने वाली कम्पनी की वेबसाइट के मुताबिक पेन की कैप का छेद पेन को लीक होने से बचाता है । यह अंतराष्ट्रीय सुरक्षा स्टैंडर्ड का भी पालन करता है । 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में हर साल पेन की कैप मुंह में चले जाने से और दम घुटने से करीब 100 लोगों की मृत्यु होती थी ।