Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच इन दिनों तलाक का मामला खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. तलाक के मामले को लेकर बुधवार को पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह आरा फैमिली कोर्ट में पेश हुए. बता दें, सबसे पहले पवन सिंह फैमिली कोर्ट पहुंचे. जिसके थोड़ी देर बाद ज्योति सिंह ने भी कोर्ट में पहुंचकर हाजिरी लगाई. फैमिली कोर्ट के जज ने इन दोनों के आने के बाद बंद कमरे में दोनों से करीब 40 से 50 मिनट तक बातचीत की और फिर उसके बाद दोनों को तलाक से पहले एक-दूसरे के साथ समय बिताने की सलाह दी. लेकिन बात नहीं बन पाई.
इस पोस्ट में
इन दिनों चारों तरफ सिर्फ सुपरस्टार पवन सिंह के दूसरे तलाक की चर्चाएं हो रही हैं. इससे पहले तो ऐसा लग रहा था कि शायद पवन सिंह और उनकी वाइफ के बीच सब कुछ ठीक हो जायेगा, लेकिन बुधवार को कोर्ट में पवन सिंह ने साफ कह दिया कि वह अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ता नहीं निभाना चाहते हैं.
पवन सिंह के वकील के मुताबिक, पवन ने कोर्ट में जज के सामने पत्नी ज्योति संग रहने से साफ मना कर दिया.इतना ही नहीं वहीं ज्योति ने भी पवन के साथ रहने के लिए इंकार करते हुए जल्द से जल्द तलाक की मांग की.
जब दोनों लोग फैमली कोर्ट में जज के सामने पेश हुए तो पहले उन्होने शांति से दोनों की बात सुनी. और इसके बाद उन्हें थोड़ा और वक्त देने का फैसला किया.जिसके कारण पवन और ज्योति के तलाक की सुनवाई अगली सुनवाई तक टाल दी गई है. हालांकि, जज ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि तलाक की अगली सुनवाई कब होगी. वहीं दोनों तकरीबन 25 मिनट तक फैमिली कोर्ट के जज से बात करने के बाद वापस लौट गए.
वहीं ज्योति सिंह के बलिया से आये स्थानीय वकील ने मीडिया से कोर्ट के अंदर हुई बातचीत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया. तो वहीं पवन सिंह के वकील ने बताया कि पवन और ज्योती का पक्ष सुनकर जज ने दोनों को कुछ समय देते हुए वन टाइम सेटलमेंट और फिर उसके बाद तलाक लेने की सलाह दी है.
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
सही कहते हैं, माँ से बड़ा नहीं है कोई योद्धा! स्तनपान करा रही महिला ने बचाई हंस की जान
वहीं भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh के आरा कोर्ट में मौजूद होने की सूचना पर कोर्ट परिसर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. आप को बता दें, पवन सिंह ने पिछले साल यानी की 9 अक्टूबर 2021 को आरा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. जिसकी पहली सुनवाई 28 अप्रैल को हुई भी थी. जिसके बाद जज ने 26 मई अगली तारिख निर्धारित की थी, जिसको लेकर बुधवार को पवन और ज्योति आरा फैमिली कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंचे थे.