PAN, Aadhaar Card: रेलवे स्टेशन पर भी अब चुटकियों में बनेंगे आधार कार्ड और पैन कार्ड

Published by
भारतीय रेलवे की नई पहल

PAN, Aadhaar Card: सरकार रेलवे स्टेशनों पर कई प्रकार की नई सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है। इसमें कई प्रकार की डिजिटल सेवाएं भी शामिल है। हालांकि ये सुविधाएं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तथा वाराणसी के रेलवे स्टेशनों में भी शुरू की गई है। इसको कियोस्क का नाम Railwire Saathi Kiosks का ही नाम दिया है।

हर जगह पर जरूरी है आधार कार्ड

बता दें कि आजकल PAN, Aadhaar Card कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है। आजकल तो यह बच्चों को स्कूलों में ही बनवा दिया जाता है। इसका उपयोग आजकल कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण या फिर आयकर रिटर्न दाखिल करने इत्यादि में भी किया जा रहा है। होटलों में बुकिंग से लेकर अस्पताल तक सारे जगहों पर आजकल आधार कार्ड का उपयोग हो रहा है।

कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी

इस सर्विस को सीएससी ई-गवर्नेंस (CSC e-governance) ‘सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (Services India Limited)’के साथ मिलकर शुरू किया है। हालांकि इसको पूरे देश के 200 रेलवे स्टेशनों में ये सुविधा शुरू की गई है। इन ई-गवर्नेंस कॉर्नर्स (Corners) में आप मोबाइल फोन रिचार्ज, बिजली बिल के भुगतान आदि कार्य भी आसानी से करा सकते हैं।

आप यहां अपने टैक्स पेमेंट भी अब कर सकेंगे। जिन स्टेशनों में ये सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्हें बड़ी संख्या ग्रामीण इलाकों के रेलवे स्टेशन में ये सुविधा शुरू की गई है। वहीं पर अब तक देश के 6090 रेलवे स्टेशनों में भी वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है।

Sargam mahila band दलित महिलाओं का यह बैंड खूब धूम मचा रहा, अमिताभ बच्चन ने किया सम्मानित

भारत बायोटेक का दावा- Co-vaccine Booster Dose कोविड-19 के खिलाफ लंबी अवधि के लिए दिखाई सुरक्षा



PAN, Aadhaar Card क्या होता है?

आधार एक प्रकार की विशिष्ट पहचान संख्या है, जिसको जनवरी 2009 में लांच किया गया था। आधार के लिए डाटा यूज़र आईडी द्वारा ही एकत्र किया जाता है। जो कि भारत सरकार द्वारा स्थापित वैधानिक प्राधिकरण निकाय है। निकाय प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारी क्षेत्र में आता है।

PAN, Aadhaar Card


Recent Posts