Categories: News

पाई-पाई से परेशान हो चुके Pakistani ने अब अमीरों पर लगाया 10 पर्सेंट का ‘सुपर टैक्स’, अर्थव्यवस्था चलाना मुश्किल हुआ

Published by
Pakistani

Pakistani: बहुत अधिक कमाई वाले व्यक्तियों के साथ-साथ कई इंडस्ट्रीज को भी इसमें शामिल किया गया है। इन इंडस्ट्रीज में सीमेंट, स्टील, शुगर, तेल व गैस, फर्टिलाइजर, एलएनजी टर्मिनल्स, टेक्सटाइल्स, बैंकिंग, सिगरेट आदि सम्मिलित हैं।पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के ये ऐलान करने के बाद उनकी वित्त मंत्री ने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया और मीडिया को संबोधित कर इस सुपर टैक्स के बारे में लोगों को सूचित किया।

यह खबर टीवी पर प्रकाशित होते ही जंगल मे आग की तरह फैली और पाकिस्तान में रह रहे अमीर लोगों की टेंशन को बढ़ाने वाली है।कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को नही संभाल पा रहे है ,इसलिए ऐसे उल्टी सीधी हरकतें कर रहे हैं।

अर्थव्यवस्था को संभालना मुश्किल होता जा रहा है

भारत के विरोधी पाकिस्तान में हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते चले जा रहे हैं। अब यहां पर अर्थव्यवस्था चलाना मुश्किल सा दिख रहा है। इसके लिए सरकार तरह-तरह के इंतजाम करने में लगी है। इसी के चलते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब वह अमीरों पर 10 फीसदी सुपर टैक्स लगाने जा रही है। इसके अलावा लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज को भी सुपर टैक्स के दायरे में शामिल किया गया है।जिसकी वजह से पाकिस्तान में खलबली सी मच गई है।

इस तरह से देना होगा टैक्स

Pakistani

सुपर टैक्स के रडार में आने वाले अमीरों पर उनकी कमाई के हिसाब से ही टैक्स लगाया जाएगा। जिनकी सालाना कमाई 150 मिलियन से अधिक है उनके ऊपर 1 परसेंट, 200 मिलियन से ज्यादा की कमाई वालों पर 2 परसेंट, 250 मिलियन से अधिकतम की कमाई वालों पर 3 परसेंट और साल भर में 300 मिलियन से ज्यादा कमाने वालों पर 4 फीसदी का सुपर टैक्स लगाया जाएगा। बहुत ज्यादा कमाई करने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ कई इंडस्ट्रीज को भी इस घेरे में लाया गया है।

इन इंडस्ट्रीज में सीमेंट, स्टील, शुगर, तेल व गैस, फर्टिलाइजर, एलएनजी टर्मिनल्स, टेक्सटाइल्स, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, सिगरेट, मादक पदार्थ, केमिकल्स, एयरलाइंस आदि शामिल किए गए हैं।

चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे

अचानक पुल पर रुकी ट्रेन, लोको पायलट रेंगते हुए ट्रेन के नीचे गया और सब ठीक कर दिया…

Pakistani स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट दर्ज

Pakistani

Pakistani प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरिफ का यह ऐलान उस वक्त हुआ है जब यहां के स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां के केएसई-100 इंडेक्स में 2053 प्वॉइंट की तेज गिरावट देखने को मिली है। शाहबाज शरीफ के ऐलान के बाद वित्तमंत्री मिफ्ता इस्माइल ने बाद में इसको लेकर ट्विटर पर इसकी सफाई जारी की। 10 पर्सेंट ‘सुपर टैक्स’ उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा कि यह वन टाइम टैक्स होगा, जो पिछले चार बजट नुकसानों के बाद उठाया गया है।

उन्होंने लिखा कि 4 परसेंट का सुपर टैक्स सभी सेक्टर्स पर लागू किया जाएगा। लेकिन 13 सेक्टर्स पर छह फीसदी और यानी कुल 10 फीसदी का सुपर टैक्स अदा करना होगा। इस तरह से इनका टैक्स रेट 29 फीसदी से बढ़कर 39 प्रतिशत हो जाएगा। संसद में बजट सत्र के आखिर दिन प्रधानमंत्री ने इसे एक कड़ा और गंभीर निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि देश को गंभीर मुसीबत से बचाने के लिए गठबंधन सरकार ने यह साहसी और ऐतिहासिक फैसला लिया है।

Recent Posts