Pakistan Punjab Assembly:‌ सियासी हंगामा पाकिस्तान में बरसा पंजाब विधानसभा में महिला विधायकों के बीच जमकर हुई हाथापाई

Published by
Pakistan Punjab Assembly

Pakistan Punjab Assembly: पाकिस्तान में इन दिनों सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक के बाद एक चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आ रही है। इसी बीच पंजाब प्रांत के विधानसभा से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसे हर कोई देख कर हक्का-बक्का ही रह गया। असल में पंजाब विधानसभा में कुछ महिला विधायक नए नेता को चुनने को लेकर एक दूसरे से भिड़ गई।

Pakistan Punjab Assembly मारपीट का वीडियो खूब वायरल हुआ



दरअसल विधानसभा में महिला विधायकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। मीडिया में इस वीडियो तथा खबर ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के डॉन न्यूज़ ने इस वीडियो को भी साझा किया है। हालांकि इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे विधानसभा में महिलाएं एक-दूसरे से भिड़ गई।

पाकिस्तान में सियासी गतिविधियां नहीं थमी

Pakistan Punjab Assembly


बता दे पंजाब विधानसभा में ड्रामेबाजी का यह वीडियो देखने के बाद से हर कोई देखते ही रह गया। लेकिन पाकिस्तान में सियासी गतिविधियां यहीं नहीं थमी बल्कि इमरान खान ने भी रविवार को पाकिस्तान सहित दुनियाभर को एक सरप्राइज दे दिया। हालांकि इमरान सरकार के खिलाफ भी विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है तथा राष्ट्रपति ने संसद भंग कर दिया है एवं अब पाकिस्तान में 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने होंगे।

Pakistan Punjab Assembly बर्खास्त इमरान खान ने गवर्नर को किया था



आए दिन पंजाब में नई सियासी गतिविधियां देखने को मिल रही है। कोई दो राय नहीं है कि पंजाब पाकिस्तान का सबसे अहम राज्य है। ऐसी में रविवार को ही पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही जब पंजाब के गवर्नर चौधरी सरवर को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बर्खास्त कर दिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान उदार ने भी इस्तीफा दे दिया था।

Pakistan Punjab Assembly

रविवार को पंजाब विधानसभा सत्र बुलाया गया था



आपको बता दें कि रविवार को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया था। जिसमें नए नेता तथा सीएम का चुनाव होना था। मगर नेशनल असेंबली की तरह पंजाब में भी वोटिंग कराए बिना ही 6 अप्रैल तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यहीं से तो बवाल ही शुरू हो गया देखते ही देखते सरकार तथा विपक्ष के विधायकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई और कुछ महिलाएं आपस में ही भिड़ गई।

सत्ता पक्ष विधायक एवं विपक्ष की विधायक आमने-सामने आ गई


गौरतलब है कि सत्ता पक्ष के विधायक तथा विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गई। दोनों तरफ से ही एक दूसरे को धक्का देने का सिलसिला शुरू हो गया तथा देखते ही देखते बवाल बहुत ज्यादा बढ़ गया। हालांकि सदन में ही विधायक एक दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिए। जबकि इसी बीच पीटीआई के पूर्व सूचना सचिव उम्र सरफराज सीमा को पंजाब का नया गवर्नर ही बनाया गया है।

कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए

7.40 करोड़ किमी की दूरी पर स्थित सूरज की खींची गई सबसे नजदीकी तस्वीर, सोलर ऑर्बिटर ने 4 घंटे में खींची ये तस्वीरें

विपक्ष एकजुट हो गया इमरान खान के खिलाफ


इमरान खान के पाकिस्तान में पूरा विपक्ष खिलाफ एकजुट हो गया है। चूंकि रविवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज हो गया। विपक्ष ने संसद में खूब हंगामा भी किया। के बाद से राष्ट्रपति ने पाकिस्तान की संसद को इमरान खान की सिफारिश पर बंद कर दिया। लेकिन अब यह सारा मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है।

Pakistan Punjab Assembly

Recent Posts