Optical Illusions वाली तस्वीरों में दिमाग की भरपूर कसरत करवाने की बेजोड़ क्षमता होती है । ऐसी तस्वीरें इसी उद्देश्य से बनाई जाती हैं । यह आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं को न सिर्फ खोलती हैं बल्कि एक्टिव भी कर देती हैं इसलिए ऐसा माना जाता है कि इस तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को हल करके आप दिमाग की अच्छी एक्सरसाइज कर सकते हैं । बता दें कि Optical Illusions वाली तस्वीरों को खास मकसद से बनाया जाता है और इन्हें कम से कम समय मे हल करने वाले को दिमाग से तेज अर्थात जीनियस माना जाता है । ऐसी ही ऑप्टिकल भ्रम वाली एक तस्वीर लेकर हम आपके सामने हाजिर हैं ।
इस पोस्ट में
जैसी कि ऊपर तस्वीर देख रहे होंगे जो एक रैक की है । इस रैक में तमाम उल्लू बैठे हुए हैं । जैसा कि आप देख रहे होंगे कि रैक में रखे तमाम उल्लू असली नहीं हैं बल्कि खिलौने हैं । ये खिलौने उल्लू के रूप में बनाये गए हैं । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें एक असली उल्लू कहीं पर बिठा दिया है जबकि बाकी खिलौने हैं । आपको करना ये है कि तस्वीर को देखते ही मात्र 10 सेकेंड में तमाम नकली उल्लुओं के बीच असली उल्लू ढूंढना है ।
अब टास्क तो आपको बता ही दिया है तो फिर इंतजार किस बात का है । बस फौरन नजर घुमाइए और असली उल्लू को ढूंढ निकालिए । याद रहे कि ये टास्क आपको बस 10 सेकेंड के भीतर ही पूरा करना है । यदि आप 10 सेकेंड में असली उल्लू ढूंढ लेंगे तो बेशक आप जीनियस कहे जाएंगे । यदि आपने पहले ही इसे ढूंढ लिया है तो क्विज के विजेता आप हैं । अगर आप अब भी नकली उल्लुओं के बीच असली उल्लू नहीं ढूंढ पाए तो आपको अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल में सुधार की जरूरत है । खैर चिंता मत करिए हम आपको बताएंगे कि असली उल्लू तस्वीर में कहां छिपा हुआ है ।
13 साल की उम्र में BBC की एंकर, और Motivational Speaker Janhavi की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं
अब तक आप इस Optical Illusions वाली तस्वीर में तमाम नकली उल्लुओं के बीच असली उल्लू को ढूंढ चुके होंगे यदि अब भी नहीं ढूंढ पाए तो चलिए हम बताते हैं कि तमाम नकली खिलौनों के बीच असली उल्लू कहाँ पर छिपा है । जैसी की ऊपर तस्वीर देख रहे होंगे असली उल्लू को रेखांकित कर दिया गया है । इस विशेष ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में असली उल्लू काले मुंह का का है जो थोड़ी सी भी ऑब्जर्वेशन स्किल के सहारे आसानी से खोजा जा सकता है ।
बता दें कि तस्वीर में छिपा असली उल्लू मात्र 5 सप्ताह का है और यह फ्लफ बॉल ब्रीड का उल्लू है। यह उल्लू वेस्ट लोथियन के स्कॉटिश आउल सेंटर में पैदा हुआ था । वहां के विजिटर्स की वजह से यह उल्लू लोकप्रिय हो गया । किसी ने इस उल्लू की तस्वीर खींच ली और इंटरनेट पर डाल दी ।