optical illusion
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) यानि आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलती हैं। Optical Illusion फोटोज को देखने पर लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। कोई न कोई इन तस्वीरों में चीज छिपी होती है लोगों का दिमाग जिन्हें खोजने में घूम जाता है। हालांकि छिपी पहेलियों को खोजना इन तस्वीरों में लोग पसंद करते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों को देखने के बाद लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं, लेकिन इन तस्वीरों से दिमाग की कसरत हो जाती है। Optical Illusion Photo में छिपी चीजें हमारी आंखों के सामने ही होती हैं, मगर नजर नहीं आता है । तस्वीरों में छिपी चीज को लोग खोजने की कोशिश करते हैं, लेकिन कम ही लोगों को कामयाबी मिलती है। और अब हम एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. इसमें एक बिल्ली छिपी है.
इस पोस्ट में
चीजों को optical illusion तस्वीरों में इस तरह छिपाया जाता है. इसको हल करने में लोगों का दिमाग घूम जाता है। इस वायरल तस्वीर में एक महिला दिख रही है, मगर इसमें एक बिल्ली भी छिपी है जिसे आपको ढूंढना है। जिसको खोजने के लिए आपको 5 सेकेंड का समय है।
आंखों को उलझा देने वाली इस तरह की तस्वीर में छिपी चीजों को खोजने में लोग विफल हो जाते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर में बिल्ली को इस तरह छिपाया गया है जिसको खोजना बेहद मुश्किल होता है। अगर आप छिपी बिल्ली को खोज लेते हैं, तो आप जीनियस है।
उच्च शिक्षा मंत्री को इतना गुस्सा क्यूं आया की माईक पर हाथ मारने लगे
Sky Cruise हवा में रहने के लिए हो जाइए तैयार, कई सालों तक रह सकेंगे आप
आप अपनी घड़ी में 5 सेकेंड का टाइमर सेट कर लें। यह तस्वीर देखने में तो साधारण है, मगर इसमें छिपी बिल्ली को ढूंढना बेहद मुश्किल है। इसके लिए आपको बाज की नजर की जरूरत है। तभी बिल्ली को खोज पाएंगे। अब देखना वाली ये बात है कि क्या आप बिल्ली को पांच सेकेंड में तस्वीर में खोज पाते हैं या नहीं। बिल्ली आपकी आंखों के सामने है और अब आपको इसे तेज नजर के साथ खोजना है।
वायरल हो रही तस्वीर में एक महिला घर की सफाई करती नजर आ रही है । जो हाथ में लिए झाड़ू लिए है और बेहद ही पास में एक बाल्टी भी रखी है। इस तस्वीर में महिला के अलावा एक बिल्ली भी है जो कम ही लोगों को दिख रही है। अगर आपने बिल्ली को समय से खोज लिया तोआपका दिमाग बेहद तेज है।