Optical Illusion: सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस तरह की फ़ोटो दिख जाती हैं जो दिमाग की कसरत करवाने में माहिर होती हैं । ऐसी फोटोज को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फ़ोटो कहा जाता है। Optical Illusion वाली तस्वीरें आम तस्वीरों जैसी नहीं होतीं बल्कि यह आपकी दिमागी एक्सरसाइज करवाने के उद्देश्य से बनाई जाती हैं । लोग इन्हें बड़े ही चाव से साल्व भी करते हैं । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें टास्क के रूप में आपको 13 चेहरे ढूंढने हैं वो भी 30 सेकेंड के अंदर ।
इस पोस्ट में
अगर आप फ़ोटो को गौर से देखेंगे तो आपको यह फोटो दूसरी फोटोज से अलग दिखेगी । इस फोटो में आपको कुछ इंसानी चेहरे बने दिखेंगे । सोशल मीडिया में इस फोटो को फारेस्ट हैज आइज यानी जंगल की आंखे हैं नाम दिया गया है । जैसा कि आप देख ही रहे होंगे फ़ोटो में चेहरे बने हुए हैं । अब आपको करना ये है कि इस फोटो में चेहरे ढूंढने हैं वो भी 1, 2 नहीं बल्कि पूरे 13 चेहरे ।
जाहिर है कि फ़ोटो को देखते हुए आपको 4-5 चेहरे दिख रहे होंगे पर जनाब इतना ही पर्याप्त नहीं है । यदि खुद को जीनियस कहलवाना पसन्द करते हैं तो आपको पूरे 13 चेहरे ढूंढने पड़ेंगे वो भी घड़ी में 30 सेकेंड का टाइमर लगाकर ।
अगर आप अपने आई क्यू लेवल की जांच करना चाहते हैं तो इस फोटो में चेहरे ढूंढकर जांच सकते हैं । फ़ोटो में जितने ज्यादा चेहरे दिखेंगे आपका आई क्यू उतना ही तेज माना जायेगा । यदि आपने फ़ोटो में 4 या 5 चेहरे देखें हैं तो समझ लें कि आपको अपने दिमाग पर काम करने की जरूरत है पर अगर आपको इस फोटो में 7 चेहरे दिखे हैं तो आप समझ लें कि आपका ब्रेन एवरेज है ।
कौन सा धर्म बड़ा हिंदू या मुस्लिम.. ?
अकाली सांसद ने 15 अगस्त को तिरंगा की जगह सिख झंडा फहराने की अपील की, मचा बवाल
यदि आपने इस Optical Illusion वाली तस्वीर में 10 चेहरे ढूंढ लिए हैं तो आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल और आपका ब्रेन अच्छी हालत में है पर जनाब जीनियस बनने के लिए इतना ही पर्याप्त नहीं है । अगर खुद को जीनियस कहलवाना चाहते हैं तो आपको इस फ़ोटो में 13 चेहरे ढूंढने होंगे । इतना ही नहीं आपको तय समय सीमा यानी 30 सेकेंड के भीतर ये टास्क पूरा करना होगा ।
जैसा कि आपको लग रहा होगा कि Optical Illusion वाली इस तस्वीर में आप आसानी से 13 चेहरे ढूंढ लेंगे तो आपको बता दें कि यह आसान नहीं होगा । ऑप्टिकल इल्यूजन वाली यह तस्वीर लगती भले ही आसान हो लेकिन यह उतनी आसान है नहीं । आपकी हेल्प करते हुए हम ऊपर फ़ोटो में कुछ और चेहरों को मार्क किये दे रहे हैं ताकि आपको बाकी चेहरे ढूंढने में आसानी हो ।
अब तक आपने 8 या 9 चेहरे ढूंढ लिए होंगे । पर आप लोगों में से कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिन्होंने फ़ोटो में मौजूद सभी 13 चेहरे ढूंढ लिए होंगे । यदि आप भी उन्ही में से एक हैं तो बेशक आप जीनियस कहलाने के हकदार हैं और आपका आई क्यू लेवल भी जबरदस्त है ।