Gujarat Assembly: गुजरात में विधानसभा परिसर में आज इतिहास रचेगा, जब 182 विधायकों की जगह स्टूडेंट्स बैठे हुए नजर आएंगे। इन स्टूडेंट्स में से एक CM और दूसरा नेता विपक्ष के होगा। वहीं, एक स्टूडेंट अध्यक्ष होगा और शेष 179 स्टूडेंट्स बतौर विधायक के सत्र समय के दौरान सवाल-जवाब करेंगे। पहले कभी भी ऐसा आज तक किसी भी विधानसभा में नहीं हुआ। आज 21 जुलाई 2022 को पहली बार ही गुजरात में होगा।
इस पोस्ट में
Gujarat Assembly में नीमाबेन आचार्य पहली महिला स्पीकर के तौर पर चुनी गई हैं। आज नीमाबेन की अगुवाई में ही गुजरात विधानसभा के नाम यह उपलब्धि जुड़ने वाली है। नीमाबेन आचार्य ने कहा है कि, वह राज्य विधानसभा में स्टूडेंट्स को एक दिन के लिए यह खास मौका देंगी, जब वे यहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के तौर पर विधायक बन काम करेंगे। नीमाबेन के मुताबिक, ‘इस खास दिन के लिए कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे 182 स्टूडेंट्स का चुनाव किया गया है।’
देश के इतिहास में गुजरात विधानसभा में आज पहली बार बकायदा मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष से लेकर मंत्रियों की जिम्मेदारी भी छात्र ही संभालेंगे। आज के दिन गुजरात विधानसभा में 1 दिन के लिए युवा विधानसभा सत्र चलाया जाएगा। जैसे गुजरात विधानसभा में 182 विधायक होते हैं वैसे ही इन युवाओं में से आज 182 युवाओं को विधायक की जिम्मेदारी दी जाएगी।
विधायकों की जिम्मेदारी के लिए गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और अन्य और जिलों से विद्यार्थियों को उनकी कुशलता के आधार पर सेलेक्ट किया गया है। आज इस सदन में सत्र की कार्यवाही के दौरान 1 घंटे का प्रश्नकाल होगा जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर सवाल जवाब का दौर चलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य हेतु विद्यार्थियों में राजनीति के प्रति उत्साह को बढ़ावा देना है।
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष निमाबेनने कहा कि गणेश वासुदेव मावळंकर संसदीय अभ्यास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो, गुजरात विधानसभा एवं स्कूल पोस्ट मैगजीन के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई 2022 गुरुवार को युवा मॉडल विधान सभा का आयोजन होगा। यह एक अनोखा प्लेटफार्म है जो विचारों की गतिविधियों और आदान-प्रदान और युवाओं की संसदीय कार्य पद्धति व प्रणालियों के साथ संपर्क बनाने का सबसे बेहतर अवसर है।
नीमाबेन आचार्य ने युवा मॉडल विधानसभा के बारे में कहा कि इसे सिद्ध करने के लिए सरकारी विधेयक, बजट, प्रश्नोत्तरी और संकल्प जैसी संसदीय कार्य प्रणाली भी शामिल की गई है। इस एकदिवसीय सत्र के लिए गुजरात विधानसभा के अधिकारी ने गांधीनगर की सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों और राज्य की विविध स्कूलों के विद्यार्थियों को सिलेक्ट कर इंटरव्यू लेकर किया है। इन सभी सेलेक्टर्स स्टूडेंट्स को गूगल मीट और रूबरू बुलाकर संसदीय कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण भी दिया गया था।
मोहब्बत में धोखा खाया, उसके भाई से कुटाया, सब कुछ लुटाया, तब जाकर इनको अक्ल आया
गुजरात विधानसभा में पहले भी ऐसी ही ऐतिहासिक पहल हो चुकीं है। जैसे यहां पर, 25 साल में पहली बार ऐसा ऐतिहासिक नजारा दिखाई दिया , जब भाजपा के सत्ता में रहते हुए भी विपक्षी दल कांग्रेस के नेता ने सदन की अध्यक्षता की हो। इसके अलावा भी गुजरात विधानसभा ही वो पहली विधानसभा बनी है, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विधानसभाध्यक्ष की तरह ही संबोधित किया था।
Gujarat Assembly की अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य के मार्गदर्शन से होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उद्घाटन ने किया है। इस मौके पर गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड, राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी, नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा और संसदीय मामलों के मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी भी उपस्थित रहेंगे।