Categories: खेल

olympics 2021 में मैरी कॉम ने किया जीत से आगाज ? अंतिम 16 में बनाई जगह ? बेटियों की जीत से देश में खुशी की लहर?

Published by
मीराबाई चानू के प्रदर्शन को टीवी पर देखते हुए घरवालों का रिएक्शन

olympics 2021 में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास और मैरीकॉम ने जीत से आगाज करके टॉप 16 में बनाई अपनी जगह :-

कल टोक्यो ओलंपिक (olympics 2021)में पहले दिन ही भारत की मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर ई पदक जीता है। देश की बेटियों के ओलंपिक में ऐसे प्रदर्शन को देखकर सारे देश की जनता में खुशी की लहर है। और देश का हर एक नागरिक गर्व करता है कि यह हमारे देश की बेटियां हैं। सुपर मॉम मैरी कॉम ने भी 51 किलोग्राम वर्ग बॉक्सिंग में टॉप 16 में जगह बनाई। मैरी कॉम ने अपनी जीत से शुरुआत की है। मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक में जीत से शुरूआत करके डोमिनिका की खिलाड़ी को 4-1 से हराया है।

olympics 2021 में सुपर मॉम मैरी कॉम ने टोक्यो ओलंपिक में टॉप 16 में बनाई जगह

olympics 2021 में मनिका बत्रा और पीवी सिंधु ने भी किया जबरदस्त प्रदर्शन :-

मनिका बत्रा ने भी टोक्यो olympics 2021 में में अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया। सलाम है देश की इन बेटियों को। टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने जीत दर्ज की । मनिका बत्रा ने यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया और दूसरे राउंड में जीत हासिल की और तीसरे राउंड में पहुंची हैं।

वीडियो देखें – खेलने के लिए गिरवी रखा था सोना ,आज खेल ने ही दिलाया सोना

टोक्यो ओलंपिक में मनिका बत्रा ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

ये भी पढ़ें – शर्मनाक : मीडिया है या मजाक

पीवी सिंधु ने दी अपनी शुरुआत का जीत से आगाज किया है। पीवी सिंधु ने इजरायल के खिलाड़ी को 29 मिनट के अंदर ही हरा दिया है।

Recent Posts