Ola Uber Price Hike: भारत के लगभग हर बड़े शहर में आज बड़े स्तर पर लोग ओला और उबर का प्रयोग आवागमन के लिये करते हैं लेकिन ऐसे सभी उपभोक्ताओं के लिये अब अशुभ संकेत नजर आने लगे हैं क्योंकि अन्य क्षेत्रों की तरह यह क्षेत्र भी अब प्रचंड महँगाई की चपेट में आ रहा है अतः अब यह सर्विस आप सब के लिये आसान नहीं होगी।
इस पोस्ट में
आपको बता दें कि मीडिया सूत्रों के हवाले से जो ख़बर आ रही हैं उसके मुताबिक़ ओला और उबर का किराया पहले की अपेक्षा 12 से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकता है अगर ऐसा हुआ तो यह उपभोक्ताओं के लिये किसी भी लिहाज़ से सही नहीं होगा अतः यह विषय विचार का है और समस्या का समाधान बहुत जरूरी है।
उबर इंडिया के प्रमुख नीतीश भूषण ने सचेत करते हुये कहा कि उन्होंने चालकों से इस विषय पर विस्तृत वार्ता की है और उसका निष्कर्ष यही है कि स्थिति को देखते हुये किराया बढाना ही पड़ेगा अब ऐसी स्थिति में प्रश्न यह है कि साधारण जनता क्या करे और उसके पास क्या विकल्प होगा?
ओला और उबर के अधिकांश वाहन डीजल और पेट्रोल के द्वारा चलते हैं अतः जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है उससे यह तय है कि यातायात वाहनों का किराया बढ़ना तय है,पेट्रोल और डीजल की बढ़ती क़ीमतों का ही असर है कि अब ओला और उबर भी प्रचंड मंहगाई की चपेट में आ रहे हैं।
अगर आप पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों पर नजर रख रहे होंगे तो आपको यह पता होगा कि कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की क़ीमत 100 रु से ऊपर है,आपको बता दें कि दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, कोलकाता, मुम्बई और हैदराबाद में पेट्रोल की क़ीमत 100 रु से पार चल रही है।
यह सिर्फ अनुमान नहीं है कि किराया बढ़ सकता है बल्कि कई शहरो में किराया बढ़ चुका है आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, मुम्बई और हैदराबाद जैसे महानगरों में उबर ने किराया बढ़ा दिया है और अब इस निर्णय के प्रभाव में और शहर भी आने वाले हैं।
Ola Uber Price Hike ओला-उबर का सफ़र लोगों के किया बहुत किफ़ायती था क्योंकि इसकी सर्विस की वजह से लोग गंतव्य पर कम पैसे में,समय पर ,बिना भटके पहुँच जाते थे,पर अब जब कि यह महंगाई की चपेट में हैं तो लोगों के हाथ से यह सब सर्विस निकलने वाली है।
ऑटो की ये लंबी लाईन क्यों लग रही, कहां उड़ गई सारी CNG
PM मोदी से क्या मांग रहीं PoK में गैंगरेप का शिकार हुई महिला?
उक्त निराशाजनक ख़बरों के बीच मे एक सुखद खबर यह है कि अभी तक ऑटो रिक्शा ने किराया नहीं बढ़ाया है,अतः अभी इसके सफर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है पर बड़ा प्रश्न यह है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती क़ीमतों के बीच आखिर ऑटो कब तक अपना किराया नहीं बढायेंगे… किसी न किसी दिन तो इन्हें भी इस मंहगाई की चपेट में आना ही पड़ेगा।