Ola Electric Scooter Video: करीबी पिछले एक महीने पहले ओला स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी। अभी वर्तमान में भी ओला स्कूटर को लेकर एक नया मामला सामने आया है। इस बार यह मामला आगजनी का नहीं है लेकिन थोड़ा हटके है। दरअसल बात इस तरह से है कि महाराष्ट्र में एक शख्स ने गुस्से में आकर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधकर पूरे शहर भर में घुमाया है।
महाराष्ट्र यह बीड़ जिले के रहने वाले एक शख्स ने कुछ दिनों पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) खरीदा था। लेकिन कुछ दिनों के चलने के बाद ही स्कूटर अचानक बंद हो गया! इस शख्स ने ओला कंपनी में जाकर इस मामले की कम्प्लेन की थी। किंतु, उसे कोई भी संतोषजनक रिप्लाई नहीं मिला। आखिरकार इस शख्स ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठाया जिसे देखकर हर कोई हैरान ही रह गया।
कंपनी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर गुस्से में आकर इस शख्स ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधा और फिर शहर की सड़कों पर घुमाया। इस शख्स का यह अनूठा विरोध लोगों की नजर में आ गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट में
महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले सचिन गिट्टेने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) कंपनी पर लोगों को भरोसा न करने की सलाह दी है। अपना स्कूटर खराब हो जाने पर सचिन ने कई बार कंपनी पर जाकर इस बात की फरियाद की बार-बार कंप्लेन करने के बावजूद भी कंपनी के तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।
आखिरकार तंग आकर सचिन गिट्टे ने अपने स्कूटर को एक गधे से बांधकर उस पर पोस्टर और बैनर के साथ शहर की सड़कों पर घुमाया और लोगों को इस कंपनी की विश्वसनीयता पर भरोसा ना करने का भी आग्रह किया था। इस वीडियो को स्थानीय समाचार चैनल LetsUp मराठी दारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में शेयर किया गया है
बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के बीड जिले का है. बीड जिले में एक व्यक्ति ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से परेशान होकर अनूठा विरोध किया. बीड जिले के सचिन गिट्टे ने एक गधे के पीछे स्कूटर को बांध दिया और पोस्टर-बैनर के साथ शहर के चारों ओर परेड कर लोगों से कंपनी पर भरोसा न करने का आग्रह किया. एक स्थानीय समाचार चैनल LetsUp मराठी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में गधे को दोपहिया वाहन खींचते हुए दिखाया गया है.
इस सारे ही मामले में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने ओला स्कूटर लिए सिर्फ 6 दिन ही हुए थे और स्कूटर ने काम करना ही बंद कर दिया। इस ग्राहक ने कंपनी से संपर्क किया और ओला कंपनी ने अपने मैकेनिक को स्कूटर की जांच करने के लिए भेजा। हालांकि कोई भी स्कूटर को ठीक करने के लिए नहीं आया। सचिन ने कई बार कस्टमर केयर को भी कई सारे कॉल्स किए लेकिन कंपनी की ओर से कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया ही नहीं मिली।
जल्दी घर जाने के लिए बच्चों का छुट्टी कर दिए मास्टर साहब
हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे रखे काबू में, कारण और उपाय
आखिरकार सचिन ने थक कर अपने ओला स्कूटर को गधे से बांध दिया और बैनर व पोस्टर लगाकर सारे शहर में उसकी परेड की थी। सचिन ने अपने पोस्टर में लिखा था, “इस धोखाधड़ी वाली कंपनी ओला से सावधान रहें।” एक अन्य पोस्टर में सचिन ने लिखा, “ओला कंपनी के दोपहिया वाहन न खरीदें।” इस अनोखे विरोध से परली में हड़कंप ही मच गया और तब से यह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र के व्यापारी सचिन ने कथित तौर पर उपभोक्ता फोरम से संपर्क कर शिकायत की थी। उन्होंने बाइक की रिपेयरिंग या रिप्लेस नहीं किए जाने पर भी कंप्लेन की थी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि सरकार ओला कंपनी की जांच करे और उचित कार्रवाई करे, क्योंकि सचीन ने यह आरोप लगाया कि कंपनी से उपभोक्ताओं के लिए कोई भी वित्तीय सुरक्षा नहीं है। व्यापारी सचिन गिट्टे ने पिछले साल सितंबर 2021 में स्कूटर बुक किया था, और 24 मार्च 2022 को उन्हें डिलिवर हुआ था।