Nitin Gadkari: हाइवे पर टोल टैक्स से परेशान वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है । लोगों की सुविधा के लिए सरकार अब बड़ा बदलाव करने जा रही है । केन्द्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी है । गडकरी ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार टोल टैक्स नियमों में बड़ा बदलाव करेगी इस नियम को लागू करने के लिए जल्द ही विधेयक पारित किया जाएगा । बता दें कि अब तक हाइवे पर सफर करने वाले लोगों को टोल प्लाजा पर पैसे देने होते थे पर अब वाहन चालक के पास यदि पैसा नहीं है तो भी वह सफर कर सकेगा ।
इस पोस्ट में
केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय संभालने वाले नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार टोल प्लाजा पर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टोल टैक्स वसूलने के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए मंत्रालय तैयारी कर रहा है । इसके लिए विधेयक लाया जाएगा । बता दें कि टोल टैक्स न चुकाने की स्थिति में किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है ।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल प्लाजा पर पैसे न होने की स्थिति में अब लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा । केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब टोल प्लाजा पर पैसा सीधे खाते से काटा जाएगा । नितिन गडकरी ने आगे कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए यह नियम लाया जा रहा है जिससे लोगों को हाइवे पर असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े । उन्होंने बताया कि अब लोग हाइवे पर आराम से सफर कर सकेंगे और उन्हें टोल प्लाजा पर पैसा नहीं देना होगा बल्कि उनके बैंक अकॉउंट से पैसा अपने आप कट जाएगा ।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने परिवहन एवं राजमार्ग क्षेत्र में कई बड़े बदलावों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अब तक किसी टोल रोड पर वाहन चालकों को 10 किलोमीटर चलने पर भी 75 किलोमीटर का शुल्क देना पड़ता था पर अब नई व्यवस्था में व्यक्ति को सिर्फ उतना ही पैसा देना होगा जितना वह टोल रोड पर सफर करेगा यानी अगर कोई अगर 10 किलोमीटर चलेगा तो उसे 10 किमी का शुल्क ही देना होगा । इसके लिए सरकार जल्द ही नई व्यवस्था लागू करेगी जिसमें प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाएगा ।
क्यूं रो रही हैं Graduate chai wali
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने राजमार्ग मंत्रालय की भावी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 से पहले मंत्रालय 26 ग्रीन एक्सप्रेस वे तैयार कर देगा । उन्होंने कहा कि ऐसा करते ही भारत सड़कों के मामले में अमेरिका के बराबर हो जाएगा । इसके अलावा नितिन गडकरी ने इस बात से इंकार किया कि एनएचएआई वित्तीय संकट से गुजर रहा है । उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की स्थिति सही है और वह भविष्य की योजनाओं को अमल का क्रियान्वयन कर रहा है ।
बता दें कि भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या 200 से अधिक है जिनका निर्माण, रखरखाव एनएचएआई करता है । भारत मे राजमार्गों की लंबाई 70 हजार 548 किमी है । हालांकि यह भारत की कुल सड़कों का लगभग 1.8% ही है पर भारत के ये राजमार्ग देश के 40 % ट्रैफिक को कम करते हैं ।