Nita Ambani
Nita Ambani इस एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की पत्नी है और वह हमेशा अपने अलग और यूनिक लाइफस्टाइल तथा लग्जरियस जिंदगी जीने के लिए जानी जाती हैं। उनके बारे में बताया जाता है की उनका मोबाइल तीन करोड़ का है, तीन लाख के कप में चाय पीती हैं, और लाखों की साड़ियां पहनती हैं। लेकिन हम उनके इन शौक के बारे में आज बात नहीं करेंगे हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
इस पोस्ट में
दोस्तों अगर हम बात करें इस दुनिया की सबसे सस्ती चीज और आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज तो वह पानी है। आजकल सामान्यतः सब लोग अपने घरों में आरो लगवा कर पानी पीते हैं। या जिनके पास यह सुविधा नहीं है वह पानी को बाजार से खरीद कर पीते हैं। यह पानी बाजार में सस्ते और महंगे दोनों दामों में उपलब्ध है।
लेकिन हम आपको ऐसे पानी के बारे में बताए जा रहे हैं जो मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी पीती हैं। और यह है दुनिया का सबसे महंगा पानी। जी हां दोस्तों नीता अंबानी का पीने वाला पानी सबसे महंगा है और इस पानी की खासियत और एक लीटर पानी की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे । नीता अंबानी खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने ऊपर प्रतिदिन लाखों रुपए खर्च करती हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार Nita Ambani जो पानी पीती हैं। उस पानी की 730ml की कीमत 40 लाख के करीब है। इतना महंगा होने के कारण दुनिया के बेहद अमीर लोगों के द्वारा ही इसका प्रयोग किया जाता है । नीता अंबानी के पीने वाला पानी की सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम है” एक्वा क्रिस्टलो ट्रिबोटो”। इस पानी के बोतल की कीमत 40 लाख है । यह पानी विदेश से मंगाया जाता है।
इस पानी के इतने महंगे होने पर बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न जरूर उठ रहा होगा कि आखिर 730ml बोतल के पानी की क्या खासियत है कि यह पानी इतना महंगा है । दरअसल दोस्तों जिस बोतल में या पानी मंगाया जाता है वह बोतल शुद्ध सोने का बना हुआ है तथा उसमें और भी कई तरह के कीमती रत्न जड़े हुए हैं।
कान के इलाज के बदले हाथ काटने वाले हॉस्पिटल में, आखिर ऐसा क्या हुवा की इतना गुस्सा | Rekha Patna
स्वदेशी युद्धपोत INS Vikrant से चिढ़ा चीन, दे डाली भारत को सलाह, जानिए क्या कहा
वहीं दूसरी तरफ बोतल में जो पीने वाला पानी है उसमें लगभग 5ग्राम सोने का अर्क मिला हुआ है। जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यही कारण है इस पानी के इतने महंगे होने का।
इस महंगे पानी के अलावा नीता अंबानी के सुबह की शुरुआत 3 लाख की चाय से होती है। बताया जाता है कि जिस कप में नीता अंबानी चाय पीती हैं ,वह कपभी सोने के बॉर्डर से सजाया हुआ है। इसके 50 पीस की सेट की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है।
ऊपर दी गई जो भी जानकारी उपलब्ध है वह वीडियो मीडिया रिपोर्टों के आधार पर प्राप्त की गई है। इस जानकारी को हमारा वेबसाइट हंड्रेड परसेंट सटीकता की गारंटी नहीं देता