Neha Bhasin : कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे काबू में आ रही है लेकिन यह पूरी तरह खत्म नहीं हुई है |इसलिए आपकी लापरवाही इसे आप तक पहुंचा सकती है| यही हुआ बिग बॉस 15 के शो में शामिल सिंगर नेहा भसीन के साथ |नेहा भसीन की covid रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी |जहां उन्होंने लिखा पिछले 40 घंटे से उन्हें तेज बुखार हो गया है|
इस पोस्ट में
Neha Bhasin ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में तीन पोस्ट किये | जिसमें पहले पोस्ट में उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा ‘covid पॉजिटिव’ उसके बाद दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘हे भगवान पिछले 48 घंटे से तेज बुखार में हूं’ उसके बाद तीसरी पोस्ट में उन्होंने अपने फ्रेंड और लोगों का शुक्रिया अदा किया| उन्होंने कहा की ‘आपकी प्रार्थना के लिए शुक्रिया काश मैं यह कहा पाती की मैं अच्छा महसूस कर रही हुँ |’ इसके आगे उन्होंने कहा की ‘मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी’आप सभी भी अपने घरों में सुरक्षित रहें|
लखनऊ हजरतगंज में पब्लिक का किस पे फूटा गुस्सा
सपा ने 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जारी की, जानिए किन्हे मिला टिकट
इस बार बिग बॉस की फाइनलिस्ट समिता शेट्टी का जन्मदिन था| उनकी बर्थडे की पार्टी 2 जनवरी को आयोजित की गई थी| जिसमें नेहा भसीन भी पहुंची थी | शमिता ने अपनी इस पार्टी में बिग बॉस 15 के कुछ कंटेस्टेंट और खास दोस्तों को ही बुलाया था| जिसमें रश्मि देसाई, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट ,राकेश बापट, राजीव अदादिया और उमर रियाज आए थे| और इसी पार्टी में नेहा भसीन कोरोना पॉजिटिव हो गई |