Nawab malik news: NCP नेता नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसे, 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा

Published by
Nawab malik news

Nawab malik news महाराष्ट्र सरकार में मंत्री तथा एनसीपी नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय यानी कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जबकि कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री तथा राकांपा नेता नवाब मलिक को अपनी हिरासत की अवधि में दवाएं ले जाने तथा घर का खाना प्राप्त करने की भी इजाजत दे दी है।

Nawab malik news हालांकि इसके पहले मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा था कि वह झुकेंगे नहीं तथा अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकलते समय यह कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी। हम झुकेंगे नहीं।

ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी


Nawab malik news दरअसल ईडी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े धन शोधन के एक मामले में भी पूछताछ की है। अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी भी की थी तथा एक और नया मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से मलिक से पूछताछ की गई।

कर्नाटक सरकार ने कोर्ट में कहा- हिजाब पहनने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 25 के अंतर्गत नहीं आता

क्यूं जूता निकाल लिया इसने, नशे में था धुत ,Chunavi Chakka

नारेबाजी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की

Nawab malik news इससे पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी कार्यालय के पास में ही स्थित पार्टी मुख्यालय की नजदीकी प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा नीत केंद्र तथा प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने यह कहा कि वह राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मक के साथ हैं। कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पार्टी कार्यालय के पास ही रोक दिया। जिसके बाद से वह वहीं धरने पर बैठ गए।

Recent Posts