Categories: News

आखिर क्या वजह है जो Navjot Singh Sidhu की र‍िहाई में हुई देरी, ढोल-नगाड़े लेकर जुटे समर्थक

Published by

Navjot Singh Sidhu Latest News:  पंजाब कांग्रेस इकाई के पूर्व अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu की गैरमौजूदगी में उनकी टीम द्वारा संचालित अकाउंट से शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu will released from patiala jail) को कल पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू के रिहाई के पहले ही उनके समर्थक पंजाब की पटियाला जेल के बाहर ढोल नगाड़े लेकर जमा हो गए थे और नवजोत सिंह के नाम के नारे लगा रहे थे।

1 साल से कैद है पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख

Navjot Singh Sidhu

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से 1 अप्रैल को रिहा होने की जानकारी दी गई थी। 59 साल के कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर सिद्धू एक साल 1988 के रोडरेज के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu will released from patiala jail) ने पटियाला की एक अदालत में सरेंडर किया था, जिस बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेजा गया था।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें 1 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी और कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि और पर्याप्त सजा देने के लिए दिखाई गई कोई भी सहानुभूति न्याय प्रणाली को नुकसान पहुंचाएगी। ऐसा करने से कानून के प्रभाव के प्रति जनता के भरोसे पर इसके विपरीत प्रभाव होंगे। इस मामले (Navjot Singh Sidhu Latest News) में 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति बुजुर्ग व्यक्ति गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी।

Navjot Singh Sidhu की र‍िहाई में देरी

Navjot Singh Sidhu

पीएम मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल को झटका, हाईकोर्ट ने आदेश किया रद्द, 25000 का जुर्माना भी लगाया

देवरान जेठान की क्या खूब जोड़ी है, दोनो मिलकर कमाल का गाती हैं, Youtube पर खूब viral है इनके गाने

पंजाब के पटियाला जेल के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बेटे करण सिद्धू ने बताया क‍ि फिलहाल कुछ औपचारिकताएं हो रही हैं। मुझे संदेह है कि जेल प्रशासन मीडिया और भीड़ की मौजूदगी के कारण रिहाई में देरी कर रहे हैं। जेल अधिकारियों ने मुझे यह आश्वासन दिया है कि उन्हें (कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू) आज दोपहर में रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक देर हो चुकी है।

करण सिद्धू ने कही ये बात

नवजोत सिंह (navjot singh sidhu will released from patiala jail) के बेटे करण सिद्धू ने कहा कि परिवार नवजोत सिंह सिद्धू के साथ प्राईवेट समय बिताना चाहता है। बीता हुआ 1 साल परिवार के सदस्यों के लिए बहुत ही मुश्किलों से भरा रहा। डॉक्टरों ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को कैंसर किया था और उनकी सर्जरी की गई है। भविष्य को लेकर पिता जी ने बहुत ही आत्म मंथन किया है और उनका अब कांग्रेस में क्या रोल होगा यह पार्टी ही तय करेगी।

कांग्रेस में क्या भूमिका होगी सिद्धू की

Navjot Singh Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई से अब कांग्रेस पंजाब इकाई का मनोबल बढ़ने की उम्मीदें लगाई जा रही है कुछ तो अब तक तो यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जेल से रिहाई के बाद नवजोत सिद्धू को कौन सी भूमिका सौंपी जाएगी। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने हाल ही में कहा था कि वह स्टेज दो के कैंसर से पीड़ित है। इतना ही नहीं शुक्रवार को ही उन्होंने एक भावनात्मक ट्वीट करते हुए कहा था कि पंजाब के लिए नवजोत का प्यार बेहद है।

Recent Posts