Red Light Area: बिहार के मुजफ्फरपुर का रेड लाइट एरिया बदनाम और गंदे काम के लिए जाना जाता रहा है । उत्तर बिहार में स्थित चतुर्भुज स्थान नामक इस एरिया में देह व्यापार के अड्डे तो संचालित होते ही रहे हैं बल्कि मानव तस्करी जैसे घृणित कार्य भी इस एरिया से निकलकर सामने आते रहे हैं । रेड लाइट एरिया के नाम से कुख्यात रहे इस जगह से सभ्य लोगों को निकलने में भी शर्म आती थी वहीं अब इस एरिया से अच्छी खबर सुनने को आ रही है । पूरे देश मे गंदे कामों के लिए जाने जाते रहे इस एरिया की तस्वीर बदलने का बीड़ा वहां की महिलाओं ने उठाया है ।
यहां की महिलाओं ने अब ऐसा काम करना शुरू किया है जिससे इस एरिया की छवि तो बदलेगी ही साथ मे यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा । महिलाओं द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की राज्य के उद्योग विभाग ने भी सराहना की है । इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर उद्योग विभाग ने महिलाओं की इस मुहिम को हरसंभव सहायता देने का भी ऐलान किया है ।
इस पोस्ट में
मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया की छवि बदलने की ठान चुकीं महिलाएं अब स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रही हैं । यहां की महिलाएं एक समूह बनाकर दुकान से बचे कपड़े लाकर लेडीज वस्त्र तैयार कर रही हैं । लोकल फ़ॉर वोकल को आगे बढ़ातीं यहां की महिलाओं ने एक समूह संचालित कर रखा है जिसमे करीब 12 महिलाएं जुड़ी हैं । इस समूह की महिलाएं दुकान से बचे कपड़े लाती हैं और उनकी सिलाई कर उनसे महिलाओं के रेडीमेड कपड़े तैयार करती हैं । महिलाओं की इस मुहिम पर अब मुजफ्फरपुर के उद्योग विभाग की नजर पड़ी है ।
Red Light Area के रूप में जाने जाते रहे इस एरिया की महिलाओं ने 12 लोगों का एक समूह बनाकर जोहरा संवर्धन स्वयं सहायता समूह संचालित कर रही हैं । समूह की एक महिला शमीमा ने बताया कि थान से बचा कपड़ा सस्ता मिल जाता है । वह इस कपड़े को लाती हैं और जोहरा सिलाई सेंटर में महिलाएं इनसे रेडीमेड वस्त्र तैयार करती हैं । समूह की अध्यक्ष अमरुल निशां, सचिव शमीमा खातून, कोषाध्यक्ष शमीमा खातून हैं ।
उद्योग विभाग से मिलकर समूह को आगे बढ़ाने वाली सचिव शमीमा खातून ने बताया कि हमारे द्वारा बनाये गए इस समूह को संचालित करने में जिला उद्योग विभाग और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से मिलकर इसे आगे बढ़ाया जा रहा है ।
रात 12 बजे विकलांग महिला को व्हीलचर पर पुलिस वाला, 3 किलोमीटर धक्का देकर घर पहुंचता है
Samsung लाने जा रहा 10 हजार रुपये वाला 5G Smartphone, डिजाइन देखकर लोग बोले, जबरदस्त है ये फोन
Red Light Area की महिलाओं द्वारा चलाई गई इस मुहिम को मुजफ्फरपुर का उद्योग विभाग पूरी मदद करेगा । उद्योग विभाग के जिला महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जौहरा गली में संचालित इस समूह के काम को उनकी टीम ने देखा है और समूह संचालित कर रही महिलाओं से बात की है । उन्होंने कहा कि यहां की महिलाओं की यह पहल बेहतर है और विभाग उनकी पूरी मदद करेगा । उन्होंने कहा कि तकनीकी मदद और बैंक से समूह की महिलाओं को पैसा दिलाया जाएगा ताकि स्वरोजगार की दिशा में उनका यह कदम और आगे बढ़े और समूह से लोग जुड़ें ।
महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वह प्रयास कर रहे हैं कि इस समूह को ज्यादा से ज्यादा सहायता दी जाए ताकि यह जिले का मॉडल समूह बन जाये । उन्होंने कहा कि रेडीमेड क्लस्टर बनाने का काम शुरू किया जा रहा है । उन्होंने आगे बताया कि विशेष समुदाय की महिलाओं द्वारा शुरू की गई इस मुहिम को बाजार दिलाने का काम विभाग करेगा । वह इन्हें बैंक से भी जोड़ेंगे ताकि उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके । बता दें कि उद्योग विभाग समूह को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करने की बात कह रहा है ।