Mutual Fund में निवेश करने से पहले समझ ले जरूरी बात, वरना हो सकता है जोखिम

Published by

Mutual Fund: आर्थिक जगत के बदलते हुए रीति-रिवाजों के बीच में पैसा कमाने के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, इन्हीं तरीकों में से एक खास तरीका म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना है। लेकिन कई बार अनुभव और जानकारी की कमी होने से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पूरा पैसा डूब जाता है। और उन्हें भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अगर आप निवेश से पहले म्युचुअल फंड के बारीकियों को समझ लेते हैं, तो आप इस जोखिम से बच सकते हैं।

Mutual Fund

आज हम आपको कुछ ऐसे ही बारीकियों के बारे में बताने वाले हैं, तो अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, अथवा करने वाले हैं। तो इसे एक बार जरूर पढ़ें

क्यों होता है, जोखिम

सबसे पहले तो आप को यह समझने की जरूरत है। कि जोखिम होता क्यों है, आपको बता दें, कि म्यूचुअल फंडों में निवेश करने पर संभावित जोखिम के कई कारण होते हैं। जिनमें घरेलू कारणों के साथ-साथ वैश्विक कारण भी जिम्मेदार होते हैं, जिनका म्यूच्यूअल फंड पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

Mutual Fund

उदाहरण के तौर पर आप देख सकते हैं, कि जब से रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू हुआ है। तब से शेयर मार्केट में भारी उथल-पुथल मची रहती है, इसके अतिरिक्त अगर देश में कोई बड़ी घटना घट जाती है। तो उसका भी शेयर मार्केट पर बड़ा असर पड़ता है।

Mutual Fund

इस प्रकार मैचुअल फंड घरेलू तथा वैश्विक परिस्थितियों से हमेशा प्रभावित होता है। इसलिए स्थिति परिस्थिति का खाता अंदाज लगाकर ही निवेश करना बेहतर होता है।

चुनिये लांग टर्न रिटर्न

Mutual Fund

शेयर मार्केट में निवेश पर जोखिम किन किन कारणों से होता है। जो आप समझ चुके होंगे, अब आपको यह समझना जरूरी है। कि निवेश पर होने वाले जोखिम को कैसे कम किया जा सकता है, सबसे पहला उपाय यह है, कि आप फंड का चुनाव करते समय लांग टर्न रिटर्न को चुने क्योंकि कोई भी परिस्थिति बहुत लंबे समय तक बनी नहीं रहती। अतः लंबे समय वाली योजना का चुनाव करके आप अनुकूल तथा प्रतिकूल दोनों तरह की परिस्थितियों से होकर गुजर सकेंगे। जिससे आप पर जोकिंग की संभावना कम होगी।

जांच लें 8 से 10 साल के रिकॉर्ड

Mutual Fund

आप जिस भी फंड में निवेश करने जा रहे हैं, तो निवेश करने से पहले आप उस फंड के कम से कम 8 से 10 साल तक के रिकॉर्ड को जरूर देखें, इससे आपको फंड के प्रदर्शन को समझने में मदद मिलेगी तथा आप यह समझ सकेंगे की लिवाली अथवा बिकवाली दोनों परिस्थितियों में उस फंड का क्या प्रदर्शन रहने वाला है, इस प्रकार आप क्या समझ सकेंगे कि आपको इस फंड में निवेश करना चाहिए अथवा नहीं।

जोखिम का स्वयं करें आकलन

जोखिम को कम करने के उपायों में से एक उपाय यह भी है। कि आप निवेश से पहले स्वयं अपने जोखिम का आकलन कर लें, कि निवेश करने पर आपको कितने बड़े जोखिम से गुजरना पड़ सकता है।

Mutual Fund

आपको निवेश करने से पहले सभी फंड के लिए रिस्क-ओ-मोटर दिखाना होता है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है, कि आप के फंड से जुड़ा जोखिम आपकी क्षमता के अनुकूल है। कि नहीं अगर यह जोखिम आपके क्षमता से प्रतिकूल जाता है। तो आपको वहां से तुरंत निकल लेना चाहिए और निवेश करने से बचना चाहिए। नजर, अंदाज करने की स्थिति में आप भारी नुकसान उठा सकते हैं।

ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम

देर रात सड़क पर लगाईं दौड़, जानें आखिर कौन है प्रदीप मेहरा जिसके जज्बे को सलाम कर रहा हिंदुस्तान?

हर जगह निवेश करने से बचें

Mutual Fund

शेयर मार्केट में आपको बहुत सारी फंड कंपनी मिल जाएंगे लेकिन आपको निवेश करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए तथा ऐसी जगह पर निवेश नहीं करना चाहिए। जिसके स्थायित्व का कोई अता पता ना हो, बल्कि आपको सावधानीपूर्वक ऐसी जगह निवेश करना चाहिए जिसके स्थायित्व पर बाजार में पर्याप्त भरोसा हो।

इस प्रकार कुछ सावधानियों का अनुपालन करते हुए आप अपने आप को जोखिम से बचा सकते हैं।

Mutual Fund

Recent Posts