Categories: News

नहीं रहे Mulayam Singh Yadav, 82 वर्ष की आयु में धरतीपुत्र ने ली आखिरी सांस, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक

Published by

Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीति के पहलवान कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है । 82 वर्ष की आयु में मुलायम सिंह ने अंतिम सांस ली । वह काफी समय से बीमार चल रहे थे । सांस लेने में परेशानी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते उन्हें 22 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वहीं 1 अक्टूबर को हालत में सुधार नहीं होने के चलते उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष(आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया था । तब से ही उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी ।

सोमवार 10 अक्टूबर सुबह 8.16 बजे मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है ।

छोड़ गए राजनीतिक विरासत

समाजवादी पार्टी की स्थापना करने वाले ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव अपने पीछे एक पूरी राजनीतिक विरासत छोड़ गए हैं । सैफई में 22 नवम्बर 1963 को जन्में मुलायम सिंह पांच भाइयों में तीसरे नम्बर पर थे । धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह ने पहलवानी से करियर शुरू किया था । वहीं वह शिक्षक भी रहे और इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य किया । अपने गुरु नत्थू सिंह से प्रेरणा लेकर वह राजनीति में उतरे और फिर छाते चले गए । उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी वह पहलवान ही रहे और राजनीतिक अखाड़े में विपक्षियों को पटखनी देते रहे । बता दें कि पिता उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे ।

जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़े Mulayam Singh Yadav ने पीछे मुड़कर नहीं देखा । बता दें कि मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी और कद्दावर नेता के रूप में विख्यात रहे । छोटे भाई शिवपाल यादव, पुत्र अखिलेश यादव, भतीजों धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव सहित लगभग पूरे कुनबे को उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में न सिर्फ स्थापित किया बल्कि राजनीतिक दांव पेंच भी सिखाये ।

1992 में की सपा की स्थापना

Mulayam Singh Yadav

इटावा में जन्मे मुलायम सिंह ने 4 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की । इससे पहले वह सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी में भी शामिल रहे । लोहिया आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले मुलायम सिंह ने 1992 में पार्टी की स्थापना कर उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई । पहली बार जसवंतनगर सीट से विधानसभा पहुंचे मुलायम 1974, 1977,1985,1989 में विधानसभा के सदस्य रहे ।

1996 में वह लोकसभा सदस्य भी रहे । वहीं मुलायम सिंह यादव देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले सूबे के 3 बार मुख्यमंत्री भी रहे । वह 1989,1993 और 2003 में यूपी के मुख्यमंत्री रहे । वहीं उन्होंने 1 जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक देश के रक्षामंत्री कर रूप में भी पदासीन रहे ।

Mulayam Singh Yadav

3 महीने पहले पत्नी का हुआ था निधन

Mulayam Singh Yadav

मथुरा में बहती है ऐसी नदी जो हर 3 महीने पर रंग बदलती है, खुद देखिए

मेट्रो में सीट पर पैर फैलाकर बैठी लड़की की फ़ोटो शेयर कर बुरी तरह फंस गईं IAS, लोगों ने जमकर ली क्लास

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का जुलाई में निधन हुआ था । साधना गुप्ता मुलायमसिंह की दूसरी पत्नी थीं जबकि पहली पत्नी मालती देवी का निधन 2003 में हो गया था । बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 2012 से 2017 तक रहने वाले अखिलेश यादव मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी के पुत्र हैं ।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh Yadav

कद्दावर और जनप्रिय नेता रहे मुलायम सिंह के निधन के बाद तमाम हस्तियां उन्हें याद कर रही हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेताजी को याद करते हुए उन्हें एक जनप्रिय और जमीनी नेता करार दिया है । पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक महान व्यक्तित्व थे । वह लोगों की परेशानियों को समझने वाले एक जमीनी नेता थे। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और लोहिया जी से प्रेरणा लेकर अपना सारा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया ।

Mulayam Singh Yadav

Recent Posts