इस पोस्ट में
Mukesh Ambani: रिलायंस अगर अपने इस ब्रांड को फैलाती है। तो उसका कंपटीशन गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अदानी विल्मर से हो सकेगी। इस कंपटीशन में हो सकता है कि इसके अलावा बाबा रामदेव की पतंजलि के प्रोडक्ट के सामने भी एक चैलेंज आए। कंपनी के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में यह प्रोडक्ट गुजरात के बाहर भी अवेलेबल होंगे।
भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने अब रिटेल सेक्टर में खुलकर कदम रख दिया है। रिलायंस अपने इस रिटेल में एक साथ बहुत सारे ग्रॉसरी प्रोडक्ट को लांच कर रही है। जिसमें खाने वाली चीजें जैसे तेल चीनी दाल और कई तरह के पैकेज फूड शामिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआत गुजरात से की है।
रिलायंस ने अपना रिटेल बढ़ाने के लिए इंडिपेंडेंस नाम से एक ब्रांच लांच किया है। जिसमें एफएमसीजी के प्रोडक्ट शामिल है। और इस सेक्टर को संभालने का जिम्मा Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी ने लिया है।उनके नेतृत्व में यह फूड प्रोडक्ट का ब्रांड गुजरात में लांच किया गया है। इस ब्रांड का टैगलाइन है “कण-कण में भारत”कंपनी ने इसे एक नई और बेहतर शुरुआत बताई है।
इस ब्रांड के अंतर्गत खाने की सामग्री शामिल है।और इसके साथ साथ दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले और भी वस्तुएं सम्मिलित हैं। ईशा अंबानी ने इंडिपेंडेंस को लांच करते समय यह कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह ब्रांड भारत का बना हुआ भारतीय लोगों के लिए है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट के बारे में कंपनी का कहना है कि इंडिपेंडेंस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है और इसके प्रोडक्ट भारतीय घरों में जगह बनाएंगे। क्योंकि इंडिपेंडेंस के सारे प्रोडक्ट भारत में ही बने हैं और यह भारत के लोगों के लिए है।
ये School नहीं अय्याशी का अड्डा है
कंपनी अपने अगर इस प्रोडक्ट को विस्तार कर गुजरात से बाहर ले जाती है। तो यह अडानी ग्रुप और बाबा रामदेव के एफएमसीजी प्रोडक्ट को टक्कर दे सकती है। चूंकि रिलायंस प्रोडक्ट को अपने होम यानी भारत में ही बनाने वाली है। इसलिए यह भारत में चल रही देसी प्रोडक्ट को टक्कर देने की संभावना लेकर मार्केट में विस्तार करेगी।
अगस्त में रिलायंस रिटेल ने इस बात की घोषणा की थी कि वह जल्द ही फूड प्रोडक्ट यानी एफएमसीजी कारोबार को शुरू करेगी। और उन्होंने इसमें कदम रख दिया है। कंपनी के द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट का मालिकाना अधिकार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के पास है। जो कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी है।
कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस ने एफएमसीजी व्यापार के अलावा इस समूह का खुदरा व्यवसाय का भी संचालन है। इस समय देश में कंपनी के 16500 से अधिक आउटलेट्स 20लाख व्यापारियों से कनेक्शन और 2लाख करोड रुपए के इयरली टर्न ओवर के साथ देश का बड़ा रिटेलर है।