Categories: News

रिलायंस ग्रुप के मालिक Mukesh Ambani ने लांच किए “इंडिपेंडेंस” ब्रांड “कण-कण में भारत” तेल चीनी के साथ मिलेंगे यह सामान

Mukesh Ambani

चैलेंज होगा पतंजलि के प्रोडक्ट से

Mukesh Ambani: रिलायंस अगर अपने इस ब्रांड को फैलाती है। तो उसका कंपटीशन गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अदानी विल्मर से हो सकेगी। इस कंपटीशन में हो सकता है कि इसके अलावा बाबा रामदेव की पतंजलि के प्रोडक्ट के सामने भी एक चैलेंज आए। कंपनी के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में यह प्रोडक्ट गुजरात के बाहर भी अवेलेबल होंगे।

भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने अब रिटेल सेक्टर में खुलकर कदम रख दिया है। रिलायंस अपने इस रिटेल में एक साथ बहुत सारे ग्रॉसरी प्रोडक्ट को लांच कर रही है। जिसमें खाने वाली चीजें जैसे तेल चीनी दाल और कई तरह के पैकेज फूड शामिल है। कंपनी ने इसकी शुरुआत गुजरात से की है।

Mukesh Ambani

टैगलाइन कण कण में भारत

रिलायंस ने अपना रिटेल बढ़ाने के लिए इंडिपेंडेंस नाम से एक ब्रांच लांच किया है। जिसमें एफएमसीजी के प्रोडक्ट शामिल है। और इस सेक्टर को संभालने का जिम्मा Mukesh Ambani की बेटी ईशा अंबानी ने लिया है।उनके नेतृत्व में यह फूड प्रोडक्ट का ब्रांड गुजरात में लांच किया गया है। इस ब्रांड का टैगलाइन है “कण-कण में भारत”कंपनी ने इसे एक नई और बेहतर शुरुआत बताई है।

Mukesh Ambani

इस ब्रांड के अंतर्गत खाने की सामग्री शामिल है।और इसके साथ साथ दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले और भी वस्तुएं सम्मिलित हैं। ईशा अंबानी ने इंडिपेंडेंस को लांच करते समय यह कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि यह ब्रांड भारत का बना हुआ भारतीय लोगों के लिए है। इस ब्रांड के प्रोडक्ट के बारे में कंपनी का कहना है कि इंडिपेंडेंस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है और इसके प्रोडक्ट भारतीय घरों में जगह बनाएंगे। क्योंकि इंडिपेंडेंस के सारे प्रोडक्ट भारत में ही बने हैं और यह भारत के लोगों के लिए है।

सैम करन बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, स्टोक्स,ग्रीन,ब्रुक, पूरन की हुई चांदी; जानिए कौन खिलाड़ी कितने में बिका

ये School नहीं अय्याशी का अड्डा है

रामदेव और अडानी से होगी रिलायंस की टक्कर

कंपनी अपने अगर इस प्रोडक्ट को विस्तार कर गुजरात से बाहर ले जाती है। तो यह अडानी ग्रुप और बाबा रामदेव के एफएमसीजी प्रोडक्ट को टक्कर दे सकती है। चूंकि रिलायंस प्रोडक्ट को अपने होम यानी भारत में ही बनाने वाली है। इसलिए यह भारत में चल रही देसी प्रोडक्ट को टक्कर देने की संभावना लेकर मार्केट में विस्तार करेगी।

Mukesh Ambani

अगस्त में रिलायंस रिटेल ने इस बात की घोषणा की थी कि वह जल्द ही फूड प्रोडक्ट यानी एफएमसीजी कारोबार को शुरू करेगी। और उन्होंने इसमें कदम रख दिया है। कंपनी के द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट का मालिकाना अधिकार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के पास है। जो कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी है।

कंपनी के द्वारा लांच किए गए इस ने एफएमसीजी व्यापार के अलावा इस समूह का खुदरा व्यवसाय का भी संचालन है। इस समय देश में कंपनी के 16500 से अधिक आउटलेट्स 20लाख व्यापारियों से कनेक्शन और 2लाख करोड रुपए के इयरली टर्न ओवर के साथ देश का बड़ा रिटेलर है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts