Categories: BankingNews

MSSC Scheme: 2 लाख पर 32,044 ब्याज, महिलाओं के लिए वरदान है सरकार की यह योजना

Published by

MSSC Scheme: हर कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश के बारे में सोचता है। केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं (Government Saving Scheme for Women) हैं, जिसमें आपको सुरक्षा की गारंटी मिलती है। यह योजना केंद्र सरकार की एक योजना है और यह महिलाओं के लिए एक विशेष योजना है।

इस योजना की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2023 भाषण में की थी। इस स्कीम में कम समय के लिए निवेश कर बचत की जा सकती है। इस योजना (MSSC Saving Scheme) में कोई भी महिला निवेश कर सकती है। अगर आप भी इस योजना में निवेश करने की सोच रहे हैं तो जानिए इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी। 

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में महिलाओं के नाम पर खाता खोलने पर 7.5% ब्याज मिल रहा है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। यह सरकारी योजना 2 लाख पर मैच्योर होती है।

MSSC Scheme पर 7.5 फीसदी ब्याज

MSSC Scheme

नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2023 में एक नई बचत योजना लॉन्च की यह योजना केवल महिलाओं के लिए शुरू की गई थी। जी हां  इस योजना का नाम है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC)। यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक बचत योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं के नाम पर खाता खोलने पर 7.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। यह सरकारी योजना 2 लाख पर मैच्योर होती है।

2 लाख के बाद निश्चित और गारंटीड रिटर्न

MSSC Scheme: आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर MSSC खोल सकते हैं। इस योजना को कोई भी महिला अपने नाम से खोल सकती है. अगर आप पुरुष हैं तो आप अपनी पत्नी के नाम पर इस योजना के तहत खाता खोल सकते हैं। बता दें कि 2 साल की समय सीमा वाली सभी बचत योजनाओं की तुलना में इस योजना में महिलाओं को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है और सभी लोगों को इस सरकारी योजना का पूरा फायदा उठाना चाहिए।

अगर आप इस MSSC Scheme में अपनी पत्नी के नाम पर 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो 2 साल बाद यानी मैच्योरिटी पर आपकी पत्नी को कुल 2,32,044.00 रुपये मिलेंगे। यानी 2 लाख रुपये के निवेश पर आपको सीधे 32,044 रुपये का निश्चित और गारंटीड ब्याज मिलेगा।

खाता खुलने के 1 साल बाद भी विड्रोल

MSSC Scheme

बता दें कि MSSC Scheme के तहत खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद आंशिक निकासी की जा सकती है। यानी अगर आपको कभी पैसे की जरूरत पड़े तो आप एमएसएससी खाता खोलने की तारीख से 1 साल के बाद पात्र शेष राशि का 40% निकाल सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि आप सिर्फ अपनी पत्नी के नाम पर ही नहीं बल्कि अपनी मां, बेटी और बहन के नाम पर भी खाता खोल सकते हैं।

Bihar का अगला मुख्यमंत्री कौन ? Nitish या Tejashwi? हुई जमकर बहस

उम्र के अनुसार कितनी होनी चाहिए Running Speed? यदि यह लिमिट से कम है तो है खतरे की घंटी

MSSC Scheme में खाता कैसे खोलें

MSSC Scheme के तहत आप डाकघर या बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे अधिकृत बैंकों में खाता खोल सकते हैं। इस खाते को खोलने के लिए आपको फॉर्म 1 भरना होगा. खाता खोलते समय आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

किसके नाम पर खोला जा सकता है खाता

अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो आप अपनी मां के नाम पर भी महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपकी बेटी है तो आप उसके नाम पर भी निवेश कर सकते हैं।

MSSC (Mahila Samman Savings Certificate Scheme) महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का एक बेहतरीन विकल्प है। इस योजना में निवेश करके महिलाएं अपने भविष्य के लिए बचत कर सकती हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकती हैं।

Recent Posts