Most Popular Bike in India: भारत ही नहीं बल्कि हर कहीं बाइक्स के दीवाने मिल जायेंगे । इस दुपहिया वाहन का क्रेज इतना है कि दुनियाभर में वाहनों में सबसे अधिक बाइक्स का ही इस्तेमाल होता है । रोजमर्रा के काम से लेकर शौक पूरे करने तक तरह तरह की बाइक्स बाजार में उपलब्ध हैं । आप भी इन्ही में से कोई बाइक का इस्तेमाल हर रोज करते ही होंगे पर क्या आप जानते हैं कि बाइक्स की भी अलग अलग कैटेगरी होती हैं और भारत में एक नहीं बल्कि कई कैटेगरी की बाइक्स मिलती हैं । ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी बाइक किस कैटेगरी में आती है ।
इस पोस्ट में
इस श्रेणी में भारत में इस्तेमाल होने वाली अधिकतर बाइक्स आती हैं । मध्य वर्ग के लिए रोजमर्रा के कामों के अनुकूल और बजट में फिट रहने वाली बाइक्स इकोनॉम्यूटर श्रेणी में आती हैं । ये बाइक्स दिखने में काफी साधारण होती हैं हालांकि आजकल कंपनियां इस कैटेगरी में भी काफी स्टाइलिश मॉडर्न लुक देने लगी हैं । इस श्रेणी में वो सभी बाइक्स आती हैं जो सस्ती तो होती ही हैं साथ में माइलेज भी अच्छा देती हैं । इस श्रेणी में टीवीएस स्पोर्ट,बजाज सीटी 100,प्लेटिना जैसी बाइक्स आती हैं । प्रायः इस श्रेणी की बाइक्स में 100 सीसी से लेकर 135 सीसी तक का इंजिन लगा होता है ।
लोगों में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर भी काफी क्रेज देखा जाता है । स्पोर्ट्स बाइक की खूबी ये होती है कि ये बाइक्स अपने शानदार लुक्स की वजह से अलग ही पहचान में आ जाती हैं। वैसे तो ये बाइक्स आम कम्प्यूटर बाइक्स जैसी ही होती हैं पर चूंकि इनकी स्पीड कम्प्यूटर बाइक्स से अधिक होती है इसलिए इन बाइक्स का लोग रेसिंग बाइक्स के रूप में भी उपयोग करते हैं । स्पोर्ट्स बाइक के लुक्स शानदार और स्टाइलिश होते हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।
हालांकि इस तरह की बाइक्स में माइलेज उतना नहीं मिलता है जबकि इनके दाम भी अधिक होते हैं । पल्सर NS 200 ,कावासाकी निंजा, सुजुकी जिक्सर एस एफ जैसी बाइक्स इसी कैटेगरी में आती हैं ।
स्ट्रीट बाइक्स आमतौर पर युवाओं को सबसे अधिक भाती हैं । देखने में भड़कीली, रौबदार और स्टाइलिश ये बाइक्स युवाओं की पहली पसंद होती हैं । आप स्ट्रीट बाइक्स को कालेज स्टूडेंट्स,कामकाजी युवाओं के पास देख सकते हैं । आजकल स्ट्रीट बाइक्स में अपाचे टीवीआर, केटीएम 200 ड्यूक, यामाहा FZ 25 जैसी बाइक्स आ रही हैं । अक्सर स्ट्रीट बाइक्स में इंजिन 150 से 200 सीसी के दिए जाते हैं ।
कम्प्यूटर बाइक्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं । ये बाइक्स आम इकोनॉम्यूटर बाइक्स की तुलना में थोड़ी महंगी होती हैं । बजाज की पल्सर और हीरो की एच एफ डीलक्स जैसी बाइक्स इसी श्रेणी में आती हैं । जहां ये बाइक्स इकोनॉम्यूटर बाइक्स की तुलना में अधिक स्टाइलिश होती हैं वहीं ये माइलेज भी ठीक ठाक देती हैं । कंपनियों द्वारा लाई गई इस कैटेगरी की बाइक्स युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं ।
क्रूजर बाइक्स को उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है जो बाइक से लंबी यात्राएं करते हैं । इन बाइक्स में काफी लंबी और आरामदायक सीट दी जाती है ताकि यात्री को लंबी दूरी तय करने में सुविधा रहे । राइडिंग के लिए विशेष तौर से बनाई जाने वाली ये बाइक्स अच्छा माइलेज नहीं देती हैं पर ये चलाने में काफी आरामदायक होती हैं । बता दें इस तरह की बाइक्स का पिक अप भी बेहतरीन होता है । क्रूजर बाइक्स के अंतर्गत होंडा Hness सीबी 350, बजाज एवेंजर और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स आती हैं ।
बच्चा भूखा है दूध कैसे गर्म करें सिलेंडर मैडम उठा लें गई
UP के इस लड़के की हमसफर बनी इंडोनेशिया की लड़की, बड़ी ही अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी
एडवेंचर बाइक्स पहाड़ों और ऊबड़ खाबड़ रास्तों के लिए प्रमुख रूप से बनाई जाती हैं । इन बाइक्स की डिजाइन इस तरह से बनाई जाती है कि राइडिंग करने वाले व्यक्ति को ऐसी जगहों पर राइडिंग करते हुए खास दिक्कत नहीं आती । पथरीले और ऊबड़ खाबड़ रास्तों में चलने के लिए इन बाइक्स में टायर चौड़े दिए जाते हैं । एडवेंचर बाइक्स तकरीबन 350 सीसी इंजन के साथ आती हैं। इस कैटेगरी में रॉयल एनफील्ड हिमालयन और होंडा अफ्रीका ट्विन जैसी बाइक्स आती हैं ।
डर्ट बाइक्स भी लगभग एडवेंचर बाइक्स जैसी ही होती हैं । इन बाइक्स का उपयोग कीचड़ वाले स्थानों पर चलने, बर्फीले इलाके में चलने के लिए किया जाता है । इन बाइक्स में भी टायर चौड़े दिए जाते हैं । इन बाइक्स की ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अधिक होते हैं ।