Categories: knowledge

Mission Shakti 2021: निर्भया-एक पहल सीएम योगी ने लांच किया

Published by

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत “निर्भय-एक पहल”कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश की महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, स्वावलंबन, स्वाभिमान के लिए मिशन शक्ति अभियान शुरू करने वाली योगी सरकार ने एक बड़ा कदम आधी आबादी के स्वावलंबन के लिए उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महिला उद्यमी हेल्पलाइन तथा वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए, कुछ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण किट भी वितरण किया। इसके साथ ही साथ प्रदेश भर में प्रत्येक जिले में एक-एक हजार यानी कुल 75,000 महिलाओं को किट का वितरण स्थानीय स्तर से शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मिशन शक्ति के दो चरणों में तमाम विभागों को जोड़ा गया है। अब मोर्चा संभालने का काम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का है। 75 हजार महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण किट दी गई है। इसके साथ ही साथ उद्यमिता का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है जो कि 3 दिन तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें बताया जाएगा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ जो अपना उधर लगाना चाहती हैं उन महिलाओं को मिल सकता है। विभिन्न योजनाओं से पूंजी की व्यवस्था सरकार करेगी। आगे मुख्यमंत्री योगी जी ने बताया कि 3 माह का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक जिले में एक-एक हजार महिलाओं के उद्यम शुरू कराए जाएंगे तथा इस अवधि में ही महिलाओं को बैंक से कर्ज दिलाने में भी मदद की जाएगी। बताया गया कि महिलाओं को प्रशिक्षण के समय मानदेय भी मिलना चाहिए। महिलाएं रेडीमेड गारमेंट के कारोबार में पुरुष से बेहतर कर सकती हैं। उन्हें प्रशिक्षण, बाजार व कच्चा माल मुहैया कराया जाए तो वो वियतनाम तथा चीन को भी पीछे छोड़ देंगी।

महिला पिंक बूथ पूरे प्रदेश में

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में महिला पिंक बूथ स्थापित किए गए हैं। महिलाओं के लिए प्रदेश के सभी थानों में हेल्पडेस्क स्थापित की गई है। इस प्रक्रिया को अब मिशन शक्ति के तीसरे चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर आगे बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री योगी जी कहा कि जहां भी ग्राम सचिवालय संचालित हो रहे हैं। वहां पर एक महिला शक्ति बूथ का गठन होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 3 दिन तक इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। फिर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से अगले 3 माह में उन्हें बैंक व केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिला कर उद्यम शुरू कराकर स्वावलंबी बनाया जाएगा। इसी दौरान एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत सभी 75 जिलों में चीनी उत्पादों पर आधारित डाक लिफाफा का अनावरण भी किया गया।

चलेगा निर्भया फंड से अभियान

एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का वक्तव्य था कि दिल्ली की घटना के बाद निर्भया फंड बना था। लेकिन उस फंड का कोई इस्तेमाल पिछली सरकारों ने नहीं किया। अब निर्भया अभियान से इस फंड का इस्तेमाल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया जा रहा है। महिलाएं अपना उद्यम शुरू कर सकें इसलिए इस पैसे से महिलाओं को कौशल विकास किया जाएगा।

लिफाफा जारी हर जिले की ओडीओपी उत्पाद पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक खास पहल अपनी महत्वकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद के प्रचार प्रसार के लिए किया है। डाक विभाग से सरकार ने समन्वय किया। खासतौर पर विभाग ने ओडीओपी योजना के लिए लिफाफे बनाए है। डाक लिफाफा उसी जिले पर जारी किया गया है जिस जिले को जो उत्पाद योजना में चिन्हित है। योगी सरकार ने सलाह दी है कि जिले इन्हीं लिफाफों का प्रयोग सरकारी पत्राचार के लिए भी करें।

Recent Posts