Maza Nahi Aaraha: Internet पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इन दिनों आप सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब रिजाइन लेटर वायरल हो रहा है। क्रिएटिविटी दिखाने के लिए लोग कभी-कभी कुछ ऐसा करते हैं जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता।
इस पोस्ट में
हालांकि अभी इस बीच एक ऐसी ही क्रिएटिविटी सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। एक शख्स ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के लिए क्रिएटिविटी दिखाई है। इस शख्स ने अपने बॉस को एक ऐसा इस्तीफा लिख कर भेजा है। जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस रेजिग्नेशन लेटर की चर्चा खूब ज्यादा हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिरकार इस शख्स ने अपनी रेजिग्नेशन लेटर में ऐसा क्या लिख दिया है।
आमतौर पर जब कोई कंपनी या फिर संस्था से इस्तीफा देता है तो अपने अंदाज में इस्तीफा देने के लिए पत्र लिखता है। इस पत्र में वह अपने बॉस या फिर कंपनी को देता है तथा अनुभव शेयर करता है। लेकिन शख्स ने रेजिग्नेशन लेटर में कुछ ऐसा भी नहीं लिखा है। उसने सिर्फ दो टूक में लिखकर ही अपना इस्तीफा भेज दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोग इस रेजिग्नेशन लेटर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने यह लिखा कि इतनी जल्दी में था कि उसने एक रफ पेपर के पीछे ही रेजिग्नेशन लेटर लिख। इस लेटर को बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने अपने ट्वीट तथा LinkedIn पर शेयर किया है।
हालांकि इस्तीफा देने वाले शख्स ने यह लिखा है कि “डियर सर मैं इस्तीफा दे रहा हूं मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश।” हालांकि इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने कैप्शन में यह लिखा है कि यह लेटर छोटा है लेकिन बहुत ही गहरा है। यह एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है।
आर्मी की तैयारी करते करते बन गए ये आर्मी रिक्शा वाला, सिर्फ आर्मी वालों को बिठाते हैं वो भी फ्री में
Samsung ने दिया खास तोहफा! सिर्फ 4,584 रुपये देकर ले जाएं 1.34 लाख का शानदार फोन..
Maza Nahi Aaraha, हालांकि गोयंका के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है। एक ने यह लिखा कि कर्मचारी साफ-साफ बोलने वाला है जबकि एक और योजना यह लिखा कि आखिर उसको क्या परेशानी थी। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा भगवान सभी को ऐसा एटीट्यूट दें।
हालांकि इससे पहले भी कई बार अनोखे रेजिग्नेशन लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अभी हाल ही में एक रेजिग्नेशन लेटर वायरल हुआ था जिसमें शख्स ने सिर्फ 3 शब्दों में अपना इस्तीफा दे दिया था। उसने लिखा था गुड मॉर्निंग सर, आई एम लिविंग।