Madhya Pradesh: युवक की नाचते-नाचते हो गई मौत दोस्तों ने सोचा कि ड्रामा कर रहा है

Published by

डीजे पर नाचते नाचते युवक की मौत, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

लोगों ने सोचा कि कर रहा है ड्रामा Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: यह मामला Madhya Pradesh के बीच बैतूल जिले के जामुनढाना ग्राम का है । जहां 23 जनवरी को एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर खुशियों के माहौल में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि शादी में डीजे बज रहा था और तभी एक 28 वर्षीय युवक डांस करते-करते गिर पड़ा और जब कुछ समय तक नहीं उठा तो देखा कि उसकी मौत हो गई है। यह घटना शनिवार रात की है । जहां शादी में एक युवक डीजे पर डांस कर रहा था तभी हंसते नाचते उस युवक की मौत हो गई। पता नहीं चलता कि कब किसकी, कहां पर मौत आ जाए। किसकी कब सांसे रुक जाएं । यह तो भगवान ही जानता है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां शादी की खुशियों के बीच डीजे पर डांस कर रहे युवक की मौत हो गई और मातम छा गया । युवक डीजे पर अच्छे से डांस कर रहा था। तभी अचानक युवक डांस करते-करते जमीन पर गिर गया और लड़के के दोस्तों ने सोचा कि वह ड्रामा कर रहा है लेकिन जब वह नहीं उठा तो लोगों ने देखा कि यह तो मर चुका है।

लोगों ने सोचा कि युवक शराब पिए होगा इसलिए गिर पड़ा

लोगों ने सोचा कि शादियों में लोग शराब पिए रहते हैं और वह युवक शराब पिए नशे में गिर गया होगा या फिर चक्कर आ गया होगा । जब कुछ देर तक युवक नहीं हिला तो लोगों ने उसके मुंह पर पानी डाला लेकिन फिर भी वह युवक नहीं उठा तब लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया और उस युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

क्या भारत में जन्म लिया EINSTEIN ने, LITTLE EINSTEIN का खिताब मिला

अमित शाह कैराना पहुंचे, कैराना में किया डोर-टू-डोर कैंपेन

जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया कहा कि ह्रदय गति रुकने से हुई मौत Madhya Pradesh

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसे युवक की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई है और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कभी-कभी डीजे की अधिक आवाज होने के कारण मानव ह्रदय झेल नहीं पाता और आवाज के कारण भी हृदय गति रुक जाया करती है। और मौत हो जाती है।

Madhya Pradesh

Recent Posts