Categories: Viral News

Lulu Mall ने दिवाली पर किया ऐसा कारनामा कि बन गया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बना देश का पहला मॉल

Published by
Lulu Mall

Lulu Mall: पिछले कुछ समय से अलग वजहों से विवादों में रहा लखनऊ का लुलु मॉल अब फिर से सुर्खियों में आ गया है । लखनऊ स्थित इस मॉल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है । दीवाली के समय मॉल के स्टॉफ द्वारा आयोजित की गई एक मुहिम के बाद लुलु मॉल देश का पहला ऐसा मॉल(सुपर मार्केट) बन गया है जिसके पास इस तरह का पहला गिनीज रिकॉर्ड है ।

बता दें कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी एरिया में खुले लुलु मॉल ने दीवाली पर एक मानव श्रंखला बनाकर एक रिले लाइटिंग आयोजित की थी जिसके बाद इस मॉल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया ।

350 दिए जलाकर बनाया रिकॉर्ड

Lulu Mall

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने लुलु मॉल ने अपना नाम विश्व प्रसिद्ध गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया है। हाल ही में दीपावली पर लुलु मॉल के कर्मचारी, सपोर्टिंग स्टाफ और उस वक्त मॉल में खरीददारी करने आये कस्टमर्स ने एक मानव श्रंखला बनाकर एक के बाद एक 350 दिए जलाए थे । लुलु मॉल में आयोजित इस मुहिम में सबको बिना जले हुए तेल के दिए दिए गए थे जिसके बाद एक डिज़ाइन के रूप में बैठकर लोगों ने दिए जलाए ।

जहां पहले व्यक्ति ने दिया जलाने के बाद उसी से दूसरा दिया जलाया और यह क्रम अंत तक चलता रहा । जैसे ही इस आयोजन में 350 वें व्यक्ति ने दिया जलाया वैसे ही यह मॉल 350 दिए जलाने का कारनामा करने वाला देश का पहला मॉल बन गया है ।

Lulu Mall

लखनऊ स्थित लुलु मॉल में दीवाली पर आयोजित की गई इस मुहिम का साक्षी स्वयं गिनीज बुक रहा जिसने सारी एक्टिविटी नोट की । मानव श्रंखला बनाकर 350 दिए जलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज बुक ने वेरीफाई किया । गिनीज बुक की टीम ने इस आयोजन को स्टॉप वाच के जरिये नोट किया जिसके बाद लुलु मॉल का नाम गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया । मंगलवार को लखनऊ स्थित इस मॉल को दीवाली पर रिले लाइटिंग आयोजित करने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र सौंपा गया ।

Lulu Mall में नमाज के बाद शुद्धिकरण करने पहुंचे परमहंस आचार्य हुए गिरफ्तार, कहा-लूलू माल का नाम भगवा भवन हो

​@Hacker Om ने देखिए कैसे बना दिया तेल का पुल

सुर्खियों में रहा है नाम

Lulu Mall

राजधानी में अभी नये नये खुले लुलु ग्रुप के इस मॉल (सुपर मार्केट) ने खुलते ही सुर्खियां बटोर ली थीं । हालांकि यह अलग वजह से रहीं । बता दें कि यूएई स्थित लुलु ग्रुप के इस मॉल के खुलते ही इसका नाम विवादों में तब दर्ज हो गया था जब कुछ लोगों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी जिसके बाद से यह मॉल इसी तरह के अन्य विवादों में रहा । नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद करीब 2000 हजार करोड़ की लागत से बना यह मॉल धार्मिक विवाद में फंसता नजर आया था ।

हालांकि बाद में प्रबंधन ने सख्ती दिखाते हुए मॉल के अंदर किसी भी तरह के धार्मिक क्रियाकलापों पर प्रतिबंध लगा दिया था ।

लुलु ग्रुप का भारत में है ये चौथा मॉल

यूएई स्थित लुलु ग्रुप का लखनऊ में बना यह मॉल भारत का चौथा मॉल(सुपर मार्केट) है । इससे पहले लुलु ग्रुप ने कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम में अपना सुपर मार्केट खोला है । बता दें कि लखनऊ में लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी के 11 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है । इस शानदार मॉल को बनाने में करीब 2000 करोड़ की लागत आयी थी ।

Recent Posts