Lost Husband: खोया पति, कैंसर को दी मात, अब 52 की उम्र में फिर हो गया प्यार, बेटे ने शेयर की अपनी मां की प्रेम कहानी

Published by
Lost Husband

Lost Husband: जगजीत सिंह का यह गाना तो आपने बेशक सुना होगा, ” ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन, नई रीत चलाकर तुम ये रीत अमर कर दो…” अब जगजीत सिंह के इस नगमे के बोल को जिमीत गांधी की 52 वर्षीय मां ने रीयल लाइफ में सच साबित कर दिखाया है। इस महिला ने 44 साल की उम्र में अपने पति को को दिया।

Lost Husband फिर 52 साल की उम्र में उन्हें दुबारा प्यार हुआ और उन्होंने समाज की परवाह न करते हुए अपने दिल की सुनी और शादी कर ली। अब इस महिला के दुबई स्थित बेटे ने भी इस दिल छू लेने वाली कहानी को लिंक्डइन पर पोस्ट किया है।

बेटे ने शेयर की अपनी मां की लव स्टोरी

She lost her husband in 2013 when she was just 44. She was diagnosed with Stage 3 breast cancer in 2019. She underwent multiple chemo sessions and after 2 years came roaring back. She contracted the Delta variant while undergoing cancer treatment. She has been wracked with anxiety and #depression since a time I cannot even remember. Most of the time, she was alone back in India as we pursued our #careers elsewhere.

But she didn’t give up. She found love. She decided to break all stigmas, all taboos in Indian society and married someone she loves. She found #love at the age of 52. She is a warrior. She is a fighter. She is my mom. To all people of my generation back in India, if you have a single parent, please support their decision to find companionship. Love and #mentalhealth above all else!

जिमीत गांधी जो दुबई के एक चार्टर्ड फाइनेंशिय एनालिस्ट है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां कामिनी गांधी के बारे में एक बहुत ही इन्स्पायरिंग स्टोरी शेयर की है। उन के इस स्टोरी को शेयर करने पर इंटरनेट वर्ल्ड में भूचाल आ गया है।

Lost Husband और कैंसर को दी मात


जिमीत गांधी ने लिखा है कि, ‘अपने जीवन में कई बार हार का सामना करने के बावजूद भी उनकी मां ने जिंदगी की लड़ाई में जीत हासिल की है। 2013 में, जब वह सिर्फ 44 साल की थीं, उन्होंने अपने पति को खो दिया था। फिर 6 साल बाद कामिनी गांधी को पता चला कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। किंतु, इस ट्रीटमेंट के दौरान ही उनकी मां कोरोना से भी संक्रमित हो गई।

फिर ऐसा वक्त आ गया कि कामिनी अब मेंटल हेल्थ की समस्याओं से जूझने लगी और मेडिसिन भी ले रही थीं। जिमीत आगे लिखते हैं, उनके कई कीमो सेशन हुए और फिर दो साल की लंबी लड़ाई के बाद वह सफल हुई और फिर से लौट आईं।’

Lost Husband जिमीत ने आगे लिखा है, ‘ज्यादातर वक्त, वह भारत में अकेली ही थी क्योंकि जिमीत विदेश में पढ़ाई कर रहा था। फिर भी उनकी मां ने हार बिल्कुल ही नहीं मानी।’

मुखिया जी से शिकायत करेंगे तो मुखिया जी मारेंगे

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

मां – बेटे ने खत्म की समाज की रूढ़िवादी सोच

Lost Husband जिमीत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, उन्हें प्यार मिला। उन्होंने हमारे भारतीय समाज की सभी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने का फैसला किया और 14 फरवरी 2022 को उस इंसान से शादी की जिसमें वह अपना जिवन साथी तलाश करती थी। कामिनी और जिमित दूसरों को भी यह सलाह देते हैं कि वे अपने सिंगल मदर या फादर को अपना प्यार दुबारा खोजने के लिए प्रोत्साहित करें। उनका साथ दे, उन्हें धिक्कारे नहीं।

Lost Husband इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जिमीत ने कहा कि,” उनकी मां उन्हें अपने रिश्ते के बारे में बताने में बेहद ही झिझक रही थी, और उन्होंने इस बारे में पहले अपनी बहू को बताया। हालांकि, जब यह बात जिमीत को मालूम हुई तो वह बहुत ही खुश हुआ।जिमित कहते हैं कि मेरी माँ ने किरीट पाडिया से शादी की थी। जो हमारे एक ओल्ड फैमिली फ्रेंड ही हैं। वह वाकई में सच्चा प्यार करने वाले इंसान हैं और उनका मेरी मां के लिए उनका प्यार निःस्वार्थ है। मेरे मन में उनके लिए और उनकी शादी करने के फैसले को लेकर सम्मान है और उनके भविष्य के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं”।

Lost Husband

Recent Posts