विधायक अपने कार्यकाल के 4 सालों में कुछ काम नहीं किया और जब चुनाव के समय पर क्षेत्र भ्रमण पर आए तो गुस्साए ग्रामीणों ने सीवर के पानी में विधायक को चलाकर गांव की समस्याओं से अवगत कराया।

Published by

बीजेपी Legislator कमल मलिक को गांव की गली में सीवर के पानी में चलाता हुआ ग्रामीण

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट के नानई गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी के विधायक कमल मलिक को एक ग्रामीण हाथ पकड़कर सीवर के पानी में सैर करा रहा है। और इस तरीके से गांव की समस्याओं से उन्हें प्रत्यक्ष अवगत करा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विधायक कमल मलिक की भयंकर बेज्जती हुई। और केवल कमल मलिक पर ही नहीं जनता ने पूरी भाजपा पार्टी के ऊपर सवाल उठाएं। नेताओं की यह खासियत होती है या यह समझो कि फितरत होती है की जनता से वोट लेकर, जीत कर 5 साल तक के लिए गायब हो जाते हैं। अपनी शक्ल भी नहीं दिखाते हैं कि कभी वह हमारे घर वोट मांगने, पैर छूने के लिए आए थे। बस यही गुस्सा ग्रामीणों को था, निकाल दिया।

क्लिक करे :- योगी जी के शहर गोरखपुर में लोगों ने गिनाये काम Bharat Ek Nayi Soch

बीजेपी Legislator कमल मलिक

हुआ यह था कि विधायक कमल मलिक को जनता ने वोट देकर सत्ता दी लेकिन जीत के बाद विधायक कमल मलिक अपने पूरे कार्यकाल में क्षेत्र में भ्रमण करने नहीं आए और ना ही गांव में लोगों को क्या समस्याएं हैं क्या परेशानियां हैं कुछ भी पूछने नहीं आए और ना ही अपने 4 साल के कार्यकाल में उन्होंने गांव में कुछ काम किया। लेकिन चुनाव नजदीक आने के कारण बीजेपी विधायक कमल मलिक क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल आए। और गांव में जाकर लोगों को भाषण देने लगे लेकिन ग्रामीणों ने और उसका ना तो भाषण सुना और उनकी सभा को त्याग कर वापस लौट आए। फिर ग्रामीणों ने विधायक कमल मलिक हो गांव की समस्याओं से अवगत कराने के लिए विधायक कमल मलिक का हाथ पकड़ा और गांव की गलियों में भरे सीवर के पानी में चलाना शुरु कर दिया संभवत यह विधायक जी का प्रत्यक्ष अनुभव रहा होगा क्योंकि ग्रामीणों को मजबूरी में सीवर के पानी में से प्रतिदिन निकलना पड़ता होगा। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने वाले दर्शकों ने ग्रामीणों की जमकर तारीफ की है।

क्लिक करे :-धनबाद जिले के राज्य एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत हो गई है ? सीसीटीवी फुटेज और दोषियों के बयान के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि उत्तम आनंद का एक्सीडेंट नहीं बल्कि मर्डर हुआ है।

Recent Posts