Killer Robot मानवता के लिए अगला बड़ा संभावित खतरा – किलर रोबोट

Published by
मानव द्वारा विकसित की गई तकनीक से मानव को ही खतरा

Killer Robot रोबोट्स  मानवता के लिए खतरा:-

मनुष्य ऐसा प्राणी है जो अपने दिमाग से  प्रकृति को  चुनौती दे रहा है । मनुष्य नई-नई तकनीकों द्वारा अपना जीवन सरल बना रहा है लेकिन मनुष्य कि यही जीवन को सरल वाले बनाने  बाली तकनीक  मनुष्य के जीवन के लिए खतरा बन  रही हैं । मनुष्य ने खाना बनाने खेती करने कल कारखाने की मशीनें हर तरह की मशीनों का निर्माण कर लिया है। और भविष्य में मनुष्य द्वारा कुछ ऐसे रोबोट्स विकसित किए जा रहे हैं जो देश के बॉर्डर पर जंग लड़ने के काम आ सकते हैं। लेकिन यह  रोबोट्स मानवता के लिए भी घातक  है।  United Nations  एक लेटेस्ट रिपोर्ट में मानवता के लिए किलर रोबोट को खतरा बताया है। United Nation   ने सवाल उठाया है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता से उत्पन्न जो  रोबोटिक होते हैं  मानवता के लिए एक बड़ा खतरा है।

Killer Robot घर पर बैठे किलर रोबोट(  killer  robot ) से आदमियों को मारने की सुविधा :-

Killer Robot अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में यूनाऊुइटेड नेशंस ने कहा है कि लीबिया में बिना किसी प्रॉपर ऑर्डर के किलर रोबोट द्वारा इंसानों पर हमले
घटना सामने आई है। यह रोबोट  यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के विशेषज्ञों की एक पैनल द्वारा हाल ही में दिया गया है इसमें कहा गया है कि  स्वचालित हथियारबंद ड्रोन यानी किलर रोबोट ने एक इंसान को मार दिया। वह  कार्बूटक्वॉर्डकॉप्टर ड्रोन था जिसमें इस घटना को अंजाम दिया था जिसे एक टर्किसमेलेटरी  टेक्नोलॉजी कंपनी एसटीएम ने बनाया था ।

क्लिक करे :- ऐसे होती है पिपरमेंट की खेती, Bharat Ek Nayi Soch

Killer Robot वैज्ञानिक मोहसिन फरवरीजादेह की गाड़ियों का काफिला राजधानी के बाहरी इलाके से गुजर रहा था वह ईरान के सबसे वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक माने जाते थे और सुरक्षा के कड़े पहरे में रहते थे कुछ देर बाद फरवरीजादेह की गाड़ी पर हमला हुआ ताबड़तोड़ गोलियां चली और उनकी मौत हो गई यह कोई साधारण हमला नहीं था इसमें जिस बंदूक से गोलियां निकल रही थी उसे चलाने वाला कोई नहीं था बल्कि यह बंदूक और कहीं से कंट्रोल की जा रही थी । इन सभी घटनाक्रम में मारने वालों को तकनीकी से सुविधा हुई और मरने वाले पर आफत आई। इन सभी घटनाओं को देखते हुए सारी दुनिया के लोग इस प्रकार की तकनीकी खोज से चिंतित है।

भावी खतरे को भांपते हुए दुनिया के देशों ने क्या कदम उठाए हैं :-

Killer Robot पिछले साल Human Rights watch  ने विभिन्न देशों से किलर रोबोट्स के खिलाफ कानून बनाने और ऐसी टेक्नोलॉजी से सतर्क रहने की अपील की थी तो उसके बाद 30 देशों ने किलर रोबोट को पूर्ण रूप से बैन करने का समर्थन किया इससे पहले भी 2013 में 161 देशों के वैश्विक  एनजीओ एचआरडब्ल्यू ने विश्व समुदाय से किलर रोबोट को व्हेन करने की अपील की थी और फिर उसी वर्ष कैंपेन टू स्टॉप रिमोट भी चलाया गया था।

किलर रोबोट को बैन करने के समर्थन में आए देश

Recent Posts