khan sir patna: जानिए खान सर की गोरखपुर से पटना के सफर की दास्तान, शारिरिक खामी के कारण नहीं हुआ NDA में चयन, अब YouTube पर 1.45 करोड़ तगड़े सब्सक्राइबर्स

Published by
khan sir patna
                                                                                                       khan sir patna:कोरोना महामारी आने के बाद से हर एक कक्षा एवं स्पर्धात्मक परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों का भविष्य संकट में है। इस बात में कोई भी इन्कार नहीं है कि सभी छात्रों के विधार्थी काल के तीन साल बर्बाद हो चुके हैं। वैसे तो ऑनलाइन पढ़ाई जारी ही है लेकिन इस बात को तो हम सब ही जानते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई में जमीन आसमान का अंतर है। अब इन दिनों देश में विधार्थी जगत में भी गुस्से की लहर छाई हुई है। 

   देश में RRB-NTPC के CBT-1 के रिजल्ट और Group D Exam दो टायर में होने के वजह से विधार्थियों में काफी असंतोष का वातावरण बना हुआ है। इन दिनों उग्र अभ्यर्थियों द्वारा उग्र प्रदर्शन कर विरोध हो रहा हैं। इस विवाद में बुधवार शाम अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में पटना वाले खान सर पर एफआईआर दर्ज की गई है।हालांकि उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।  रिजल्ट के विश्लेषण का खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को टार्गेट बना कर ही उन पर अभ्यर्थियों को अपने हक हासिल करने लड़ने और आंदोलन के तौर-तरीके समझाने का आरोप लगाया गया हैं। खान सर के इस विडियो को अभ्यर्थियों को आंदोलन के लिए उकसाने वाला मानकर उन पर मुकदमा दायर किया गया है और साथ ही पुलिस ने निवेदन दिया है कि गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों ने भी खान सर का नाम लिया था। इस विवाद के तुल पकड़ने के बाद देश का हर बच्चा खान सर के नाम से वाकिफ हो गया है कि आखिर कौन है ये ख़ान सर और कहां से है? तो चलिए जानते हैं कि आखिर युपी के गोरखपुर का लड़का किस प्रकार पटना का खान सर बन विधार्थियों की पहली पसंद बन गया...

khan sir patna के पढ़ाने के ठेठ बिहारी अंदाज का हर छात्र दिवाना

khan sir patna वाले, YouTube के वर्ल्ड के फेमस टीचर्स में से एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने Khan GS Research Centre के नाम से अपना चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू किया था। खान सर के पढ़ाने का अंदाज बहुत ही निराला है और यही वजह है कि महज तीन साल में ही आज इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। सिर्फ तीन साल में इस चैनल के वीडियोज ने रेकाॅड ब्रेक व्यूज दर्ज किए हैं। खान सर के विडियोज को 1,34,54,09,197 बार देखा जा चुका हैं। इसके अलावा गूगल प्ले और एपल स्टोर पर खान सर का ऑफिशियल ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL एंड्रॉएड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। पटना में खान सर Khan GS Research Centre के नाम से ही कोचिंग संस्थान का संचालन भी करते है। वैसे उन्होंने लॉकडाउन के बाद ही विधार्थी जगत में YouTube पर प्रसिद्धी पाई थी। करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के टॉपिक्स को लोकल ठेठ बिहारी अंदाज में उनका पढ़ाना और समझाना छात्रों को पसंद आता है। खान सर में पढ़ाने की ऐसी क्षमता है कि वे किसी भी टॉपिक को छात्रों को इतने अच्छे तरीके से समझाते हैं कि हर छात्र उनका दीवाना है।

khan sir patna

khan sir patna का नाम भी है एक पहेली


वैसे यह पहली बार ही नहीं है कि khan sir patna के नाम पर हल्ला मचा हो। इस से पहले पिछले साल खान नाम को लेकर विवाद हुआ था। खान सर का नाम अभी तक पहेली ही बनी हुई है। पिछले साल कुछ लोग यह दावा कर रहे थे कि खान सर का असली नाम अमित सिंह है। वहीं, उनके करीबी लोगों के अनुसार उनका नाम फैसल खान हैं, लेकिन जब इस मामले में विवाद बढ़ता गया तो खान सर ने खुलासा किया था कि एक कोचिंग संस्थान ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया और उन्होंने ने ही शर्त रखी थी कि खान सर छात्रों को अपना नाम, पहचान और फोन नंबर कुछ भी न बताएं । इसके बाद ही कुछ छात्रों ने उन्हें खान सर के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया।

कुछ छात्रों ने उन्हें अमित सिंह कहकर पुकारना शुरू किया था हालांकि उन्होंने कभी भी किसी को अपना पूरा नाम नहीं बताया। अधिक टालमटोल करने पर यह कह दिया कि जब टाइम आएगा तो इस बारे में सबको पता चल ही जाएगा। अब तो वे सिर्फ पटना वाले खान सर के नाम से ही लोगों में जाने जाते हैं।


NDA में जाकर देश सेवा करना चाहते थे khan sir patna

khan sir patna का जन्म युपी के गोरखपुर में साल 1993 में हुआ था। देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं। किंतु, अब वे रिटायर्ड हो चुके हैं। वहीं, खान सर के बड़े भाई भी सेना में कमांडो के तौर पर देश की सेवा में लगे हुए हैं। खान सर ने एक वीडियो में कहा था कि उन्हें NDA ज्वाइन करने की बड़ी तमन्ना थी और उन्होंने एग्जाम भी क्लीयर कर लिया था लेकिन वे मेडिकल परीक्षा पास करने में असफल रहे थे।

मार मार कर बच्चों का टांग तोड़ दिया, कसम खाते हैं BJP को कभी वोट नहीं देंगे, पटना में छात्रों ने कहा

 भारत सरकार बनाएंगी स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, Android और IOS को देगा टक्कर

शारिरिक खामी के कारण नहीं हुआ NDA में चयन

khan sir patna को एक शारीरिक खामी भी है यानि उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा है। यही सबसे अहम वजह थी कि उनका चयन NDA में नहीं हो पाया था। खान सर ने इलाहाबाद युनिवर्सिटी से BSc. और MSc. की डिग्री हासिल की थी। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने पटना में एक प्राईवेट कोचिंग में पढ़ाया और बाद में उन्होंने खुद की अपनी कोचिंग खोल दी थी। साल २०१८ में लॉकडाउन हुआ तो खान सर YouTube चैनल चल गया और वह एक जानी पहचानी हस्ती बन गए।

कोचिंग की दुनिया में खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से ही हो जाता है कि इनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आते हैं। ट्विटर पर इनके चार लाख से भी अधिक और इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं। इसके आलावा उन्होने खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं।

बेहद कम फीस पर पढाते है गरीब तबके के लाखों बच्चो को


khan sir patna समय-समय पर निकलने वाली सरकारी भर्तियों के लिए बेहद कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग देते हैं। जैसे कीआरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए वह 250 रुपये फीस लेते हैं। उनके एक-एक बैच में हजार से भी अधिक अभियर्थी एक बार में क्लास लेते हैं। सिर्फ 1000 रुपये में ही वे एनडीए-1 2022 परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।  इसके अलावा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कोचिंग की फीस सिर्फ 150 रुपये ही रखी गई है। इसी तरह खान सर की ज्यादातर बैच की फीस 150 रुपये से 1000 रुपये तक ही होती हैं। यही वजह है कि प्रदेशे और देश के गरीब तबके के लाखों बच्चे इनकी वीडियो और क्लास के जरिए अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

khan sir patna

Recent Posts