Categories: NewsViral News

पैदल हज यात्रा पर निकले Shihab Chittur के साथ अजमेर दरगाह पर खादिम ने की बदसलूकी, बोला- दुआ हम करते …..”

Published by

Shihab Chittur: पैदल हज जा रहे शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में हुए दुर्व्यहार मामले में अब अंजुमन कमेटी की ओर से माफी मांगी गई है। साथ ही उस खादिम पर भी एक्शन लेने की बात कही गई है।

Shihab Chittur Walking Hajj Yatra: केरल के शिहाब चित्तूर (Shihab Chittur) पवित्र यात्रा की सफर पैदल करने के लिए करीब 2 महीने पहले अपने घर से निकले हैं। आए दिन से शिहाब (Shihab Chittur) का नया वीडियो सोशल मीडिया पर आता रहता है। हम अक्सर उनके आसपास लोगों का हुजूम देखते हैं। हर कोई उनकी इज्जत करता है। लेकिन इन दिनों से शिहाब क एक नया ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Shihab Chittur

दरअसल यह वीडियो अजमेर की दरगाह शरीफ का है यहां हम देख सकते हैं शिहाब दुआ मांग रहे हैं तभी एक दरगाह के खादिम उनसे बड़े ही बदसलूकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं। आसपास में खड़े लोग खादिम को ऐसा व्यवहार करने से रोकते भी है लेकिन वह कहते हैं कि यहां दुआ हम मांगते हैं।

यहां देखें विडियो

Shihab Chittur

Shihab Chittur अपने कंधे पर खादिम को हाथ नहीं रखने देते हैं इसलिए खादिम आउट ऑफ कंट्रोल होकर शिहाब को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। वीडियो में हम साफ तौर पर सुन सकते हैं कि खादिम से आपसे कह रहे हैं,’क्या हो गया बेटा? क्या तक़लीफ है तेरी? ख्वाजा का दरबार है यहां दुआ तो हम ही करता है दुआ करो नहीं तो जाओ इधर से।’ इतना कहने के बाद भी खादिम फिर से हाथ उठाकर शिहाब को ‘भाग जा यहां से चल’ कहकर बेइज़्ज़त करते हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही शिहाब के चाहने वालों में भी उस खादिम के खिलाफ ग़ुस्सा नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर सभी धर्म के लोग और फैंस शिहाब के साथ इस सुलूक को ग़लत क़रार दे रहे हैं।

खादिम पर होगी कार्रवाई

खादिम द्वारा शिहाब के साथ दुव्यर्वहार का वीडियो वायरल होने के बाद हुई फजीहत पर अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने वीडियो जारी कर अपना बयान दिया है। इस वीडियो में सरवर चिश्ती ने शिहाब से माफी मांगी है और साथ ही कहा, यह आपके साथ बदसलूकी करने वाले खादिम के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही सरवर चिश्ती ने शिहाब से पैदल हज यात्रा के दौरान और मक्का पहुंचने पर भारत में सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूती के लिए दुआ करने की अपील भी की है।

Hamirpur में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटने और वीडियो बनाने वाले 6 में से 5 आरोपी किये गए गिरफ्तार,

क्यों फुट-फुट कर रोने लगी करीना कपूर , उर्वशी ने ऋषभ को दिया करारा जवाब

बचपन की तमन्ना पूरी करने निकले Shihab Chittur

भारत के नक्शे में आखरी छोर पर नजर आ रहे केरल से शिहाब चित्तूर पैदल हज करने के लिए निकले हुए है। सालों पहले लोग पैदल हज यात्रा के लिए निकलते थे लेकिन ये आज के दौर में बडा ही कठिन है। बावजूद इन कठिनाइयों और चुनौतियों के शिहाब चित्तूर (Shihab Chittur) ने कई हज़ार किलोमीटर का पैदल सफर करके अगले साल हज में मुकम्मल करने की ठान ही ली है। शिहाब (Shihab Chittur Walking Hajj Yatra) बताते है कि पैदल हज का सफर तय करने की ख्वाहिश बचपन से ही थी।

इन देशों से गुजरेंगे शिहाब

Shihab Chittur

शिहाब चित्तूर (Shihab Chittur Walking Hajj Yatra) केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल के पास अठावनाड नामक इलाके के रहने वाले हैं। जून महीने में वो अपने राज्य केरल से तो निकल गए लेकिन वो भारत में कई राज्यों से होते हुए पाकिस्तान (Pakistan), ईराक, ईरान, कुवैत के बाद में साउदी अरब (Saudi Arab) के मक्का (Mecca) शहर पहुंचेगे।

Recent Posts