केरल में बेहिसाब बारिश तो लोगों के दिलों को दहशत से भर दिया है। बारिश के साथ सथ लैंडस्लाइड व फ्लैश फ्लड के कारण से केरल में भारी तबाही हुई है। वहीं पर उत्तराखंड में भी तीन दिन से बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण रेड अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।
इस पोस्ट में
केरल में बेहिसाब बारिश के साथ-साथ लैंडस्लाइड व फ्लैश फ्लड के कारण भारी तबाही हुई है। अब तक 13 लोग की मौत सिर्फ कोट्टायम में हो चुकी है। हालांकि केरल में बारिश भूस्खलन की घटनाओं में 27 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। जबकि एनडीआरएफ की टीमें राहत तथा बचाव में जुटी हैं। तीनों सेनाओं की राहत कार्य में मदद ली जा रही है। मौसम विभाग ने इस बीच केरल के बारह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इनमें स्पेशली कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पथनामथिट्टा और इडुक्की के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी है। 11 बांध के गेट राज्य में पानी का स्तर बढ़ने के चलते खोलें जाएंगे। सुबह 11 बजे मंगलवार को इडुक्की बांध का गेट खोला जाएगा। हालांकि सोमवार को पंबा नदी पर काकी बांध के गेट खोले गए। इडुक्की एर्नाकुलम जिले को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में तो केरल के लिए 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अरब सागर के ऊपर कम दबाव का एक सिस्टम बना हुआ है। जिसके कारण से केरल सहित दक्षिण भारत के राज्यों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही साथ देश के उत्तरी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश की संभावनाएं जारी है। फिलहाल लोगों से यह अपील की जा रही है कि घर से बाहर ना निकले तथा सतर्क रहें।
अगले 48 घंटे तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट है। चार धाम की यात्रा को भी रोका गया है। उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड तथा नदियों में सैलाब का खतरा बढ़ गया है। बद्रीनाथ धाम जाने वाले सभी यात्रियों को भारी बारिश के अलर्ट के चलते रोका जा रहा है। सरकार ने तो प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा है।
दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर भारत के तापमान में बारिश की वजह से गिरावट आई है। वहीं पर दिल्ली एनसीआर में भी प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। बारिश को लेकर दिल्ली में मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
मध्य प्रदेश से लेकर ओडिशा तक तथा जम्मू से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक अगले 48 घंटों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया। इसमें जबलपुर, होशंगाबाद, शहडोल और भोपाल के जिलों में लोगों को सबसे अधिक सतर्क रहने को कहा गया है।