jhulan goswami: बंगाली क्रिकेटर झूलन गोस्वामी Jhulan Goswami भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन थीं। jhulan goswami की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) के टीजर में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) द्वारा बंगाली में बोली जाने वाली एक लाइन शामिल है, जिसे ट्विटर पर युजर्स मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। झूलन के किरदार में अनुष्का कहती हैं, “किंटू चिंता कोरो ना अर्थात लेकिन आप चिंता न करें। “
बंगाल की महान भारतीय महिला क्रिकेटर jhulan goswami ने अपने जीवन पर आधारित एक फिल्म की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। ‘चकदा एक्सप्रेस’ नाम की इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा लीड रोल में jhulan goswami का किरदार निभा रही हैं। वैसे अनुष्का भी अपनी शादी और डिलिवरी के बाद 3 साल बाद इस फिल्म से ही कमबैक कर रही हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी में अनुष्का शर्मा पहली बार ही एक क्रिकेटर के रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी। वैसे अनुष्का की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी। अब jhulan goswami ने इस फिल्म की एक छोटी सी झलक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है ।
इस पोस्ट में
jhulan goswami ने ‘चकदा एक्सप्रेस’ फिल्म के टीजर लॉन्च पर फिल्म की एक क्लिप शेयर की और भारत में एक महिला क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा को दिखाया है। इस क्लिप के साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला मेसेज भी लिखा है। jhulan goswami ने लिखा हैदेश, ”जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो आपके दिमाग में बस इतना ही होता है की तुम देश के लिए खेल रहे हो, अपने लिए नहीं।
इतिहास में टीम इंडिया का नाम दर्ज कराने के लिए 11 महिलाएं खेल रही है । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर कोई ये कहेता हैं कि लड़कियां क्रिकेट नहीं खेल सकती ।“
jhulan goswami आगे ने कहा, “इस बातसे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कभी-कभी किसी व्यक्ति की उपलब्धियों को भी आपके ऊपर रखा जाता है । इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्टेडियम बिलकुल ही खाली हैं । जब आप पिच पर गेंदबाजी करने के लिए उतरते हैं, तो आप सिर्फ अपने प्रतिद्वंद्वी को ही देखते हैं. क्रिकेट के बल्ले और स्टंप को देखते हैं, जिन्हें आपको नॉक आउट करने की जरूरत है ।“
महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल लेवेललेवल पर अपनी सफलता के लिए अपने ‘अनब्लिंकिंग फोकस’ को श्रेय दिया है। इसी के साथ ही आगे उन्होंने कहा कि वह अपने पूरे करियर के दौरान अपने पैरों को जमीन पर रखने में कामयाब रही हैं। झूलन अपनी बात में आगे कहेती है कि, ”यह फोकस का स्तर है, जिसने उन्हें सफलता हासिल करने में मदद की । यह याद रखना कि सब कुछ गलत होने के बावजूद आप यहां नहीं हैं, लेकिन सब कुछ सही होने के कारण ही आप यहां हैं । यह अपनी जगह जानने के बारे में है और अपने पैरो को जमीन पर रखने के बारे में है ।“
अपने ही सिपाहियों से क्यों वसूल रहा 5 लाख रूपए पुलिस विभाग
जिन्होंने निर्भया केस में बड़े-बड़े वकीलों के छुड़वा दिए पसीने और दोषियों को दिलवाई सजा
इस फिल्म में चकदा शहर से राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने तक की झूलन गोस्वामी की सफर के बारे में बताया गया है । अनुष्का शर्मा इस फिल्म में jhulan goswami का रॉल प्ले कर रही है । झुलन गोस्वामी देश की अब तक की सबसे महान महिला क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 192 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं । झुलन को न्यूजीलैंड में 2022 महिला विश्व कप के लिए भारत की टीम में भी नामित किया गया है।
अनुष्का शर्मा को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है । कई लोगों का मानना है कि अनुष्का शर्मा किसी भी एंगल से jhulan goswami की तरह नहीं दिखाई दे रही हैं ।
वही एक यूजर ने लिखा- हाईट और स्किन कलर नहीं मैच हो रहा, बंगाली एक्सेंट भी नहीं मैच है । अनुष्का इस वीडियो में jhulan goswami को छोड़ कर बाकी सब कुछ ही लग रही है।
दूसरे यूजर ने लिखा- ये फिल्म फ्लॉप कराएगी । इससे अच्छा झूलन को ही फिल्म में ले ले । वो तो एक्टिंग भी अच्छी कर लेती । एक युजर लिखता है- अरे भाई jhulan goswami और अनुष्का कहां मिलती हैं थोड़ा भी । युजर अनुष्का के लुक से निराश हुए हैं । एक यूजर का मानना है कि jhulan goswami के रोल में बिपाशा बसु या ईशा गुप्ता सही चॉइस होतीं ।
एक युजर ने लिखा है- बायोपिक बना रहे हो तो कम से कम स्किन कलर ही मैच करा लेते।