IRCTC Tatkal Ticket App: इंडियन रेलवे ने होली से पहले ही यात्रियों को तोहफा दिया है, क्योंकि अक्सर होली पर रेलवे कंफर्म टिकट की महामारी रहती है। जिसके चलते ही कई लोग तो त्यौहार पर भी अपने घर नहीं पहुंच पाते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने टिकट बुक करने के लिए ऐप लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से आप कंफर्म टिकट भी बुक कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह ऐप पूरे देश में सारे रूट्स पर टिकट बुक करने के लिए काम आएगा। बता दें कि आईआरसीटीसी ने एक अलग ऐप शुरू किया है। जिसके जरिए आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
इस पोस्ट में
IRCTC Tatkal Ticket App ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए कंफर्म तत्काल नाम से नया ऐप शुरू किया है। इसके जरिए ही आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow & Day After के लिए तत्काल कोटा के अंतर्गत उपलब्ध सीटों का विवरण आसानी से प्राप्त कर उसे बुक कर सकते हैं। यानी कि आप को विभिन्न ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी। आप एक ही साथ उस रूट पर चलने वाली सारी ट्रेनों में उपलब्ध टिकट का ब्यौरा प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद से आप आसानी से बिना अपना समय गंवाए ही अपनी जरूरत के मुताबिक टिकट बुक कर सकते हैं।
यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर आईआरसीटीसी ऐप के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इतना गाली ये आदमी किसको दे रहा Headphone लगाकर विडियो देखें
अखिलेश यादव के गढ़ ‘करहल’ में भाजपा की जीत तय, चुनाव 80 बनाम 20 हो गया है
IRCTC Tatkal Ticket App बता दें कि रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जाती है। वहीं पर स्लीपर यानी कि नॉन एसी कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तत्काल की जरी कंफर्म टिकट में टाइमिंग का बेहद ही अहम रोल होता है। बहुत सारे यात्री को अपनी डिटेल्स डालने में काफी समय लग जाता है। उसके बाद से कैप्चा कोड डालने में भी समय लगता हैं। इसकी वजह से टिकट बुक करने में काफी ज्यादा समय लग जाता है एंव टिकट वेटिंग लिस्ट वाला मिलता है। इससे बचने के लिए भी आईआरसीटीसी एक ऑप्शन देता है।
आईआरसीटीसी ऐप या फिर वेबसाइट यात्रियों की डिटेल सेव करने का विकल्प देता है। आप अपने कथा पूरे परिसर का डिटेल्स पहले से भी भर कर सेव कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार यात्रियों की डिटेल्स नहीं बनी होगी तथा बुकिंग के लिए समय भी बच जाएगा।