International Tiger Day: जैसा कि हम जानते हैं कि हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है । दुनियाभर में बाघों की घटती संख्या की वजह से इस प्रजाति के लुप्त होने की आशंकाओं के चलते इनका सरंक्षण भी किया जा रहा है । बाघ दिवस के मौके पर आइये जानते हैं कि बाघ के अलावा उसकी प्रजाति में कौन कौन से जीव शामिल हैं । जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि इस प्रजाति में बिल्ली के सारे सगे सम्बन्धी होते हैं ।
घरेलू बिल्ली से लेकर बाघ , शेर और लेपर्ड जैसी बिल्लियों के नाम इसमें शामिल हैं पर क्या आप इनकी पूरी फैमिली के बारे में जानते हैं ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिल्लियों के इस परिवार में कौन कौन सी बिल्लियां शामिल हैं ।
इस पोस्ट में
3.4 फीट और लगभग 25 किलोग्राम वजन तक की क्लॉउडेड लेपर्ड का वैज्ञानिक नाम नियोफेलिस नेबुलोसा है । हालांकि कुछ स्रोतों की मानें तो यह लेओपर्ड प्रजाति से नहीं है । आकार में भी ये बिल्ली प्रजाति की क्लॉउडेड लेपर्ड उनसे छोटी होती है । बता दें कि इनकी मौजूदगी नेपाल, चीन से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया तक मिलती है । हालांकि इनका शिकार करने की वजह से इनकी संख्या घटती जा रही है । बता दें कि क्लॉउडेड लेपर्ड छोटे बंदर से लेकर छोटे हिरन तक को खा जाती हैं ।
लिंक्स बिल्ली प्रजाति की दूसरी जीव है । इसे जंगली बिल्ली भी कहा जाता है । हालांकि इसका वैज्ञानिक नाम क्षेत्र एंव इलाकों के अनुसार अलग अलग हो जाता है । इन्ही में से एक बॉबकैट(Lynx Rufus) इस प्रजाति की सबसे छोटी बिल्ली होती है । अगर हम घरेलू बिल्ली से तुलना करें तो यह उनसे थोड़ी ही बड़ी होती है । यूरेशियन लिंक्स की लंबाई लगभग 4.3 फीट जबकि भार करीब 36 किलोग्राम होता है ।
अगर आप इनकी पहचान करना चाहें तो इनकी एक खास पहचान होती है । आपको बता दें कि इनके कान के ऊपर फर उगे होते हैं । इनकी पूंछ छोटी होती है और ये चूहे, चिड़ियों और छोटे हिरनों को खाकर अपनी भूख मिटाती हैं ।
स्नो लेपर्ड का वैज्ञानिक भाषा मे नाम पेंथेरा अनसिया है । बता दें कि स्नो लेपर्ड दुनिया से तेजी से गायब होते जा रहे हैं जिससे इन्हें सरंक्षित करने के प्रयास चल रहे हैं । ये मध्य एशिया, अफगानिस्तान और चीन के पहाड़ी इलाकों में रहती हैं । बता दें कि स्नो लेपर्ड के शरीर की लंबाई करीब 4.3 फीट जबकि पूंछ की अलग से लंबाई 3.3 फीट तक होती है । इनका वजन करीब 54 किलोग्राम तक होता है । देखा जाए तो स्नो लेपर्ड जंगली भेड़ों, भराल, बकरी आदि का शिकार करते हैं । हालांकि भूखे होने की वजह से कभी कभार ये इंसानी बस्तियों में भी घुस आते हैं ।
चीता की रफ्तार 112 किलोमीटर/ घण्टे तक होती है और इसे दुनिया का सबसे तेज भागने वाला जीव माना जाता है । यह भी बिल्ली परिवार का सदस्य है । बता दें कि इसकी लंबाई करीब 7.5 फीट तक हो सकती है । जबकि इसका वजन खानपान और उम्र के हिसाब से 75 किलोग्राम से लेकर 125 किलोग्राम तक होता है । इसकी रिहाइश उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका में है । एशिया में बात करें तो यह सिर्फ ईरान में पाया जाता है । हालांकि चीता की भी संख्या तेजी से घटती जा रही है । अगर इनके भोजन की बात करें तो ये माध्यम आकार के किसी भी जीव को खा सकता है ।
प्यूमा को वैज्ञानिक भाषा मे प्यूमा कानकलर कहते हैं । यह दुनिया मे हर कहीं नहीं पाया जाता और अमेरिका, कनाडा, अलास्का और दक्षिणी चिली में पाया जाता है । इसे पैंथर, कूगर, माउंटेन लायन भी कहा जाता है । बता दें कि ये 8 फीट तक लंबे होते हैं जबकि इनका वजन 59 से 68 किग्रा तक होता है । ये हिरन खाते हैं हालांकि भूखे होने पर छोटे से लेकर बड़े आकार के जीवों का भी शिकार कर लेते हैं ।
लेपर्ड बेहद घातक और शक्तिशाली होते हैं । ये अफ्रीका और एशिया महाद्वीप में पाए जाते हैं । इनके शरीर की लंबाई 6.2 फीट तक जबकि पूंछ 3.3 फीट तक हो सकती है । बता दें कि इसका वजन करीब 75 किलोग्राम होता है । लेपर्ड पर कभी कभी बाघ और शेर हमला कर देते हैं इसलिए इसका शिकार करने का टाइम शेर और बाघ से अलग होता है । ये हिरन, गजेला आदि का शिकार करते हैं ।
जगुआर अमेरिका में पाई जाने वाली सबसे बड़ी बिल्ली मानी जाती है । इसका वैज्ञानिक नाम पेंथेरा ओंका है । यह प्रायः अमेजन के जंगलों में पाया जाता है । बता दें कि इनकी लम्बाई 5 से 6 फीट तक होती है जबकि पूंछ करीब 3 फीट तक लम्बी होती है । इनका वजन करीब 158 किलोग्राम तक होता है । ये हिरन, बंदर और मछली आदि का शिकार करते हैं ।
पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं
कौन है वो 7 बल्लेबाज जिन्होंने लगातार 6 गेंदों पर लगाए है 6 छक्के
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है । यह बिल्ली प्रजाति की दूसरी सबसे बड़ी बिल्ली है । हालांकि ये सामाजिक बिल्ली होते हैं और समूह में रहना पसन्द करते हैं । बता दें कि हर शेर मादा शेर से अधिक बड़ा और ताकतवर होता है । इनकी पहचान इनके सिर के चारों तरफ झबरीले बाल होते हैं । इनकी लम्बाई करीब 10 फीट तक होती है और वजन 250 किलोग्राम तक पहुंच सकता है । शेर अफ्रीका के बोत्सवाना, तंजानिया और मध्य अफ्रीका में पाया जाता है जबकि भारत मे यह गुजरात के गिर में पाया जाता है । शेर ताकतवर होने के चलते हिरन, जेब्रा और जंगली भैंसे तक का शिकार करते हैं ।
International Tiger Day, बाघ का वैज्ञानिक नाम पेंथेरा टिगरिस है । यह बिल्ली परिवार की सबसे बड़ी बिल्ली है । एक जवान बाघ 10 फीट तक लम्बा हो सकता है जबकि इनका वजन करीब 300 किलोग्राम तक होता है । बता दें कि यह प्यूमा से करीब 3 गुना तक भारी होता है । ये भारत, इंडोनेशिया, पूर्वी रूस और भूटान के पहाड़ों पर पाया जाता है । बता दें कि यह हिरन से लेकर जंगली सुअर तक का शिकार करता है । बाघों की संख्या तेजी से घटती जा रही है और इस वक्त पूरी दुनिया मे करीब 3900 बाघ बचे हैं।