Indian Railways: रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाता है । जैसा कि हम जानते ही हैं कि भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और यह रोजाना लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है । ट्रेन के इस्तेमाल से हम न सिर्फ यात्रा में आने वाले भारी भरकम खर्च से बच जाते हैं तो वहीं लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन सबसे मुफीद मानी जाती है । यही वजह है कि हर रोज हजारों ट्रेनों में लाखों यात्री सफर करते हैं ।
आपने भी ट्रेन से कहीं न कहीं सफर किया ही होगा और उससे पहले टिकट भी खरीदा होगा । ऐसे में शायद ही आप जानते हों कि ट्रेन की टिकट खरीदते ही रेलवे हमें कई तरह की सुविधाएं देता है। अगर आपको नहीं पता तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ।
इस पोस्ट में
रेलवे अपने यात्रियों को कई तरह को सहूलियतें प्रदान करता है। टिकट खरीदते ही यात्री को रेलवे की तरफ से जो तमाम सुविधाएं मिलती हैं उनमें से एक फर्स्ट एड यानी प्राथमिक उपचार की भी सुविधा है । जी हां ! रेलवे अपने यात्रियों को यह सुविधा फ्री में प्रदान करता है । यदि ट्रेन में यात्रा करते समय यात्री की तबियत खराब हो जाए तो तुरंत टीटी को सूचित करने पर फर्स्ट एड की सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाई जायेगी ।
रेलवे अपने अधिकांश स्टेशनों के प्लेटफार्म्स में फ्री वाईफाई की सुविधा प्रदान करता है । बढ़ते टेक्नोलॉजी के दौर में रेलवे की ये पहल अब ज्यादातर स्टेशनों के प्लेटफार्म पर देखने को मिलती है । रेलवे टिकट खरीदने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में आधे घंटे के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा प्रदान करता है । हालांकि यात्री आधे घंटे बाद भी प्लेटफार्म पर वाईफाई सुविधा का लुत्फ ले सकते हैं पर इसके लिए उन्हें मामूली रकम खर्च करनी होगी । बता दें कि रेलवे रेलटेल के माध्यम से यात्रियों की सुविधा हेतु इंटरनेट प्लांस मुहैया कराता है ।
रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम तरह की फैसिलिटीज उपलब्ध करवाता है । जैसा कि आपको पता ही होगा कि जब हमें ट्रेन से कहीं जाना होता है तो ट्रेन से पकड़ने से पहले ही प्लेटफार्म पहुंचना होता है । ऐसे में अक्सर ट्रेन लेट होने की वजह से हमें कई बार प्लेटफार्म के घंटों बैठना पड़ता है । आपको बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए यह सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाता है ।
अगर आप ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं और आपके पास टिकट है तो आप वेटिंग रूम सुविधा का फ्री में लाभ उठा सकते हैं । रेलवे के नियमों के अनुसार टिकट होने की स्थिति में दिन में ट्रेन के आने के 2 घंटे पहले और ट्रेन जाने के 2 घंटे बाद तक आप वेटिंग रूम फैसिलिटी का उपयोग बिलकुल मुफ्त में कर सकते हैं । वहीं रात में यह सुविधा 6 घंटों के लिए फ्री है ।
सबको ऐसे ही धमकी देता है डरता नही ये बच्चा जो मास्टर को गाली दिया था, बता रहे हैं गाव वाले
पति और ससुराल की संपत्ति पर इतना होता है पत्नी का अधिकार, जानिए क्या कहता है भारतीय कानून
Indian Railways, रेलवे विभाग तमाम सुविधाओं के साथ ही यात्रियों को क्लॉक रूम सुविधा भी उपलब्ध करवाता है । टिकट पास में होने की स्थिति में आप क्लॉक रूम सुविधा का बहुत ही कम पैसे देकर उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि क्लॉक रूम में आप अपना छोटा मोटा सामान जमा करवा सकते हैं । रेलवे आपके सामान की हिफाजत के लिए बहुत ही कम शुल्क वसूलता है । आपको 10 रुपए/ यूनिट के हिसाब से 24 घंटे के लिए 15 रुपए चार्ज देना होता है । यदि 24 घंटे से ज्यादा सामान रखना चाहते हैं तो अगले 24 घंटे के लिए आपको 20 रुपए चार्ज और 12₹/ यूनिट के हिसाब से चार्ज अदा करना होगा ।
Indian Railways यात्रियों को इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है जो कि काफी सस्ती है । टिकट बुक करते समय आप भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं । आपको बता दें कि मात्र 49 पैसे देकर आप अपनी यात्रा का इंश्योरेंस करवा सकते हैं । इंश्योरेंस के तहत यात्रा के समय किसी दुर्घटना की स्थिति में विकलांगता या मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख का मुआवजा मिलता है । वहीं आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख का मुआवजा जबकि अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 2 लाख का मेडिकल उपचार मुफ्त मिलता है ।