India vs Sri Lanka 3rd ODI: मैच से पहले टीम इंडिया पहुंची पद्मनाभस्वामी मंदिर, किए दर्शन, विराट ने कह दी बड़ी बात

Published by
India vs Sri Lanka 3rd ODI

India vs Sri Lanka 3rd ODI: टीम इंडिया और मेहमान श्रीलंका टीम के बीच ओडीआई सीरीज जारी है। सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया केरल पहुंची है जहां उसे तिरुअनंतपुरम में तीसरा मैच खेलना है । इस बीच मैच से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में जाकर दर्शन किए । इस बीच खिलाड़ियों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें प्लेयर्स कैजुअल ड्रेस की बजाय पारंपरिक धोती में नजर आए ।

सूर्यकुमार,चहल समेत कई खिलाड़ी पारंपरिक धोती में आए नजर

India vs Sri Lanka 3rd ODI

लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी टीम इंडिया सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलने तिरुअनंतपुरम पहुंची है जहां टीम के कई सदस्यों ने मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर जाकर दर्शन किए । बेहतरीन फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव,यजुवेंद्र चहल,कुलदीप यादव,श्रेयस अय्यर,वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने मंदिर में दर्शन किए जिनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं । मंदिर के पुजारियों संग ग्रुप फोटो में प्लेयर्स भारतीय पारंपरिक परिधान धोती पहने हुए हैं ।

India vs Sri Lanka 3rd ODI

तीसरे मैच में सूर्यकुमार, किशन को मौका मिलने की उम्मीद

India vs Sri Lanka 3rd ODI

टीम इंडिया सीरीज के पहले 2 मैच जीत चुकी है और ऐसे में शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद है । बता दें कि पहले दोनों मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था । बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने समाप्त हुई T 20i सीरीज के अंतिम मैच में तेज शतक जड़ा था वहीं ओपनर ईशान किशन ने भी दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के अंतिम ओडीआई में शानदार दोहरा शतक लगाया था।

वहीं टीम इंडिया ने T 20i सीरीज को 2–1 से अपने नाम करने के साथ ही ओडीआई सीरीज में भी 2–0 की अजेय बढ़त ले चुकी है । ऐसे में टीम का लक्ष्य अंतिम मैच भी जीतकर 3–0 से सीरीज जीतना होगा ।

विराट ने केरल को लेकर कह दी बड़ी बात

India vs Sri Lanka 3rd ODI

इस खिलाड़ी के घर के ऊपर से नहीं उड़ सकता कोई प्लेन, जानिए दुनिया की कौन–कौन सी जगहें हैं नो फ्लाई जोन एरिया

रोड किनारे थोड़ी सी नमकीन बेच रहे चाचा की कमाई आपको हैरान कर देगी

एक तरफ जहां टीम इंडिया के कई प्लेयर्स पद्मनाभ स्वामी मंदिर में पूजा करते नजर आए तो वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ केरल के बीच में फुरसत के कुछ पल बिताते नजर आए । विराट ने इस बीच केरल को लेकर लोगों से अपील की है कि वह इस जगह आकार इसकी सुंदरता का आनंद लें ।

India vs Sri Lanka 3rd ODI

विराट ने कहा कि केरला एक शानदार डेस्टिनेशन है और मैं यहां जब भी आया मुझे सुकून महसूस हुआ । उन्होंने कहा कि पहले से अब इस जगह में काफी सुधार हुआ है और आप यहां आकर फुरसत के पल बिता सकते हैं । उन्होंने कहा कि यहां आकर मैं अद्भुत शांति और आध्यात्मिकता से भर उठता हूं ।

पहले भी प्लेयर्स मंदिर आकर कर चुके हैं दर्शन

India vs Sri Lanka 3rd ODI

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया केरल के तिरुअनंतपुरम मैच खेलने पहुंची हो और यहां के प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन न किए हों । इससे पहले भी टीम इंडिया के तत्कालीन सदस्य शिखर धवन, उमेश यादव और कोच रवि शास्त्री ने नवंबर 2018 में यहां मंदिर में दर्शन किए थे । वेस्टइंडीज के साथ जारी 5 मैचों की श्रंखला का अंतिम मैच खेलने तिरुअनंतपुरम पहुंची टीम के कुछ सदस्यों ने 16 वीं सदी के विख्यात पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन किए थे ।

Recent Posts