Categories: News

अब Russia तक सड़क मार्ग से सीधे जुड़ गया है भारत, ट्रेड कॉरिडोर की हुई शुरुआत

Published by
Russia

Russia: किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए मुक्त व्यापार का होना बहुत जरूरी है । माल के आयात और निर्यात के लिए एक ऐसे रास्ते का भी होना उतना ही जरूरी है । अन्य देशों से व्यापार करने के लिए माल ढुलाई हेतु एक सुगम कॉरिडोर का होना जरूरी है जिससे न सिर्फ समय की बचत हो , माल का आयात और निर्यात तेजी से हो बल्कि माल ढुलाई में लागत भी कम आये । इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है ।

कई सालों से भारत को दक्षिण एशिया से जोड़ने वाली सड़क पर काम चल रहा था जिसपर अब सफल परीक्षण हुआ है । यह रूट इंटरनेशनल नार्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर( INSTC) के रूप में जाना जाता है । बता दें कि हाल ही में इस रूट के जरिये ईरानी शिपिंग कम्पनी ने रूस का माल भारत मे पहुंचाया है ।

ट्रेड कॉरिडोर से रूस-ईरान सहित 12 देशों से सीधे जुड़ा भारत

Russia

अंतराष्ट्रीय उत्तर- दक्षिणी ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के माध्यम से भारत अब सड़क मार्ग से रूस , ईरान सहित 12 देशों से जुड़ गया है जहां से माल ढुलाई अब सीधे रूट के माध्यम से की जा सकेगी । बता दें कि INSTC से भारत का सेंट्रल एशिया से कनेक्शन होने पर भारत के माल ढुलाई के ख़र्च में करीब 30 % कमी आने की सम्भावना है । इसके साथ ही समय की भी बचत होगी । बता दें कि आईएनएसटीसी रूट उन देशों से होकर गुजरता है जिन्होंने ट्रांसपोर्ट इंटरनेशनाक्स( टीआईआर) समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं ।

इन देशों में Russia, ईरान, अजरबैजान, आर्मेनिया , भारत, कजाखिस्तान, बेलारूस, तुर्की, ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान ,ओमान , यूक्रेन और सीरिया जैसे देश शामिल हैं । बता दें कि इस रूट का प्रबंधन और प्रशासन इंटरनेशन रोड ट्रांसपोर्ट यूनियन करता है । इस रूट के जरिये मल्टी मॉडल ढुलाई को सुगमता प्रदान होती है ।

22 साल पहले कॉरिडोर बनना शुरू हुआ था, अब बनकर हुआ तैयार

Russia

ईरान में पिछले दिनों हुई आईएनएसटीसी की बैठक हुई थी जिसके बाद इस रुकी हुई परियोजना को फिर से शुरू करने की सहमति बनी थी । इसी के मद्देनजर कार्गो से ईरानी सरकारी शिपमेंट कम्पनी ने रूस का माल भारत तक इस रूट के माध्यम से पहुंचाया है । ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी युद्ध के बीच देशों के आपसी व्यापार में खलल न पड़े इसलिए इस रूट का परीक्षण किया गया है ।

बता दें कि भारत पहुंचे Russia के माल में लकड़ी के लेमनेट शीट से बने दो 40 फुट कंटेनर हैं जिनका वजन तकरीबन 41 टन है । बता दें कि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि लकड़ी के इन कंटेनर के भीतर किस प्रकार का माल है । बता दें कि इंटरनेशनल नार्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर की संकल्पना भारत, रूस और ईरान ने मिलकर सन 2000 में की थी । यह रूट 7200 किलोमीटर लम्बा है ।

आप एक बार सांसद बन गए तो पेंशन फिक्स, लेकिन सेना में नौकरी करिए नो पेंशन जब निरहुआ से हमने पूछा

Agniveer Scheme का बिहार सहित कई राज्यों में भारी विरोध, युवाओं ने की तोड़फोड़, ट्रेन में लगाई आग

नये ट्रेड कॉरिडोर से खर्च और समय की होगी बचत

Russia

करीब 7200 किलोमीटर लंबे इंटरनेशनल नार्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) के आने से माल ढुलाई में लगने वाले खर्च और समय की बचत होगी । बता दें कि INSTC से पहले माल स्वेज नहर के रास्ते आता था । तब इसकी लम्बाई 16 100 किलोमीटर पड़ती थी वहीं INSTC से जो ट्रेड कॉरिडोर बना है उसकी लम्बाई पारम्परिक मार्ग से करीब आधी 7200 किलोमीटर है । पहले पारम्परिक मार्ग से माल सेंट पीटर्सबर्ग से समुद्र के रास्ते कैस्पियन सागर स्थित पोर्ट सिटी अस्त्राखान आता था ।

इसके बाद यह माल ईरान के उत्तरी बंदरगाह अंजाली तक पहुंचता था । वहां से माल सड़क के रास्ते फारस की खाड़ी स्थित बंदर अब्बास तक लाया जाता था। यहां से माल फिर मुंबई बंदरगाह के लिए रवाना होता था । बता दें कि पारम्परिक रास्ते स्वेज नहर से माल भारत तक पहुंचने में डेढ़ से 2 महीने लगते थे । वहीं नए ट्रेड कॉरिडोर INSTC से माल भारत तक करीब 25 दिनों में पहुंच जाएगा ।

Recent Posts