Images of Banknotes: RBI ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में ही है दावा किया जा रहा है कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय के द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अब नोट पर रविंद्र नाथ टैगोर और एपीजे कलाम की तस्वीरें नजर आएगी।
पिछले कुछ समय से इंडियन करेंसी यानी भारतीय नोटों से हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीरें हटाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर जोर शोर से ट्रेंड कर रही है। इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया था कि अब भारतीय नोट से महात्मा गांधी तस्वीर को हटा दिया जाएगा.
वहीं सोशल मीडिया व मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महात्मा गांधी की तस्वीरों की बजाय अब रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीरें लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। हालांकि अब इस वायरल हो रही खबर की सच्चाई को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सच बात कही है।
इस पोस्ट में
भारतीय करेंसी यानी इंडिया रुपये से महात्मा गांधी की फोटो को हटाने की खबरें पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा था कि जल्द ही भारतीय नोट (Images of Banknotes) से महात्मा गांधी की तस्वीर को हटा कर एपीजे अब्दुल कलाम और रवींद्र नाथ टैगोर की फोटो को लगाने का दावा किया जा रहा था। हालांकि इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आधिकारिक बयान दिया गया है।
भारतीय रुपये पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जगह रवींद्र नाथ टैगौर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो लगाने के मामले के तूल पकड़ा है। अब इन खबरों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सफाई दी है। RBI ने कहा कि उसकी तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है।
आरबीआई ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि RBI और सिक्योरिटी प्रिंटिंग, एंड मीटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) (वित्त मंत्रालय के अधीन) ने महात्मा गांधी, रविंद्र नाथ टैगोर और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम वाले दो विभिन्न वाटर मार्क्स को दिल्ली के प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को भेजा है।
दिलीप साहनी किसी एक वोटर मार्क को पसंद करेंगे और वहीं प्रस्ताव सरकार के सामने रखा जाएगा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में RBI की इंटर्नल कमिटी ने महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और एपीजे कलाम के चहेरे वाले नोट छापने की बात कही थी। आरबीआई (RBI) ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है।
बाप रे! इतनी छोटी बच्ची एक साँस में गाती है शिव तांडव
सब्जी एक फायदे अनेक, बहुत ही लाभकारी है ये सब्जी, बरसात में संक्रमण से भी बचाती है
सबसे पहले साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर करेंसी नोट पर प्रिंट की गई थी। इसके बाद अक्टूबर साल 1987 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नोट जारी किया , जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट शामिल किया गया था। इससे पहले तक इंडियन करेंसी पर लायन कैपिटल और अशोक स्तम्भ पर वाटर मार्क की तस्वीर शामिल थी।