Categories: News

जैसलमेर की कलेक्टर बनीं IAS Tina Dabi, आइए बताते हैं उनकी सैलरी के बारे में और कौन सी सुविधाएं मिलेंगी उनको

Published by
IAS Tina Dabi

IAS Tina Dabi: साल 2015 बैच की का IAS अधिकारी टीना डाबी हमेशा चर्चा विषय क्यों बनी रहती हैं कुछ समय पहले ही उनकी दूसरी शादी सुर्खियों में आ गई थी वहीं अब उन्हें राजस्थान के जैसलमेर की 65वें जिला कलेक्टर के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है ऐसे में एक बार फिर टीना चर्चा की विषय बन चुकी है आइए जानते हैं ऐसा क्या है कि हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं IAS Tina Dabi

क्या होता है अंतर डीएम और कलेक्टर में

क्या आपको पता है कि कलेक्टर और डीएम दोनों ही अलग-अलग पद हैं हमने आपको जिला अधिकारी की सैलरी के बारे में पहले ही बता दिया था लेकिन क्या आपको पता है कि जिला कलेक्टर को कितनी तनख्वाह मिलती है ऐसे में हम आज आपको जिला कलेक्टर की सैलरी और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हैं.

जिला स्तर पर राजस्व प्रबंधन से जुड़ा सबसे बड़ा पद अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर कहलाता है जिसका काम जिले को अच्छी तरह से मैनेज करना पड़ता है यही वजह है कि कलेक्टर को जिले का पूरा दाइत्व सौंपा जाता है कलेक्टर बनने के लिए आपको UPSC की परीक्षा क्वालीफाई करने बाद ही होता है

क्या होते हैं इनके कार्य

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की जिम्मेदारी इन्हीं की होती है
रेवेन्यू कोर्ट
राहत एवं पुनर्वास कार्य
जिला बैंकर समन्वय समिति की अध्यक्षता
जिला योजना केंद्र की अध्यक्षता
भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी और मध्यस्थ और भू राजस्व का संग्रह जिम्मेदारी इन्हीं को दिया जाता है
लैंड रिकॉर्ड से जुड़ी व्यवस्था
कृषि ऋण का वितरण
एक्साइज ड्यूटी कनेक्शन, और सिंचाई, और इनकम टैक्स बकाया व एरियर

आइए जानते हैं इनके वेतन के बारे में

7वें वेतन आयोग के अनुसार; किसी जिला कलेक्टर की सैलरी करीब 80 हजार होती है हालांकि कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सैलरी 2,50,000 तक हो जाती है|

कलेक्टर बनने से पहले IAS Tina Dabi की 78,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी हुआ करती थी इसके अलावा सैलरी में TA और DA भी शामिल भी थे हालांकि अब उनकी सैलरी बढ़ाया भी दिया गया है

IAS Tina Dabi

क्या मिलती हैं सुविधाएं जिला कलेक्टर को

अगर बात की जाए सुविधा की तो इनको अनेक प्रकार की सुविधा दी जाती है सैलरी के साथ-साथ सुविधा भी बहुत अच्छी होती है

और उनको फ्री में आवास दिया जाता है जिनका कोई पैसा नहीं लगता है

इसके अलावा सरकार की तरफ से शासकीय वाहन भी दिया जाता है जिला

के लिए नौकर और कार और ड्राइवर दिए भी दिए जाते हैं
इसके अलावा बंगले पर माली, चपरासी, रसोइए ए अनेक चीजें इन्हें मिलती है

IAS Tina Dabi

आँख पर पट्टी बांधकर भी कैसे चला रही है साइकिल, ये लड़की

Ambulance नहीं मिली , 2 साल के भाई का शव गोद मे लिए बैठा रहा 8 साल का बच्चा

इतनी होती है जिला कलेक्टर की सैलरी

तो ये थी जिला कलेक्टर की सैलरी और जिम्मेदारियों से जुड़ी सभी जानकारियां जिनके बारे में आपको जरूर जान करके अच्छा लगा होगा अगर आप भी आईएएस अफसर बनना चाहते हैं जिला कलेक्टर दो कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप भी पढ़ाई करके जिला कलेक्टर बन सकते हैं और तो आपको भी इन सुविधाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी और खुशी भी मिलेगा और रास्ता भी मिलेगा प्रेरणा भी मिलेगा।

जिला कलेक्टर की पढ़ाई करना यूं तो बहुत ज्यादा टॉप होता है लेकिन इतना भी टाइप नहीं होता है कि पढ़ाई ना किया जा सके जिला कलेक्टर बनना अपने आप में एक गर्व की बात होता है इसलिए हर किसी के बस की बात नहीं है जिला कलेक्टर की पढ़ाई करना लेकिन हां जिला कलेक्टर बनने के बाद इंसान को खुद में ही एक गर्व जैसा अनुभव होता है इसका अंदाजा आप इस तरीके से भी लगा सकते हैं मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार और मिलने वाली जिम्मेदारियों के अनुसार इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला कलेक्टर का पढ़ाई करना और जिला कलेक्टर बनना कितनी बड़ी बात होती है और कितने गर्व की बात होती है

Share
Published by

Recent Posts