Categories: News

Omicron का नया वेरिएंट कितना है खतरनाक, जानिए एक्सपर्ट से

Published by
Omicron

Omicron: भारत में कोरोना वायरस के ताजा मामलों में लगातार कमी आ रही है.भारत के सभी राज्यों में कोरोना से स्थिति सामान्य है. लेकिन इस बीच चीन के कुछ जगहों में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट आने की रिपोर्ट सामने आ रही है. चीन के प्रांतों में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 के केस सामने आ आए हैं. बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैल सकते हैं. हालांकि यह भी कहा गया है कि BF.7 पहले आ चुके वेरिएंट BA.5 का एक सबवेरिएंट हो सकता है।

जानिए एक्सपर्ट की सलाह

Experts का कहना है कि अभी इन वेरिएंट के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।लेकिन उम्मीद यह है कि ये ओमिक्रॉन के अन्य सब वेरिएंट की तरह हल्के लक्षण वाले ही होंगे. फिलहाल ये देखना होगा कि नया वेरिएंट कितनी तेजी से फैल रहा है.महामारी विशेषज्ञ (Epidemiologist) डॉ0 अनुराग कुमार का कहना है कि अभी ओमिक्रॉन के किसी भी नए वेरिएंट से खतरा नहीं है।फिलहाल ये देखना होगा कि जिन इलाकों में ये फैल रहा है वहां संक्रमितों (Infected) में कैसे लक्षण मिल रहे हैं।

Omicron

इन देशों में फैल चुका है ये वेरिएंट

CDC के मुताबिक BA.7 वेरिएंट के मामले अभी चीन में आ रहे हैं. इसके अलावा डेनमार्क और इंग्लैंड में भी इसके मामले देखे गए हैं. वहीं अमेरिका में भी नए मामलों में 4% इस वेरिएंट के हैं. हालांकि अभी इन जगहों में कोविड के मामलों में अधिक इजाफा नहीं हो रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी दुनिया के अधिकतर देशों में कोविड के मामले नियंत्रण में हैं।लेकिन नए वेरिएंट आने का खतरा हमेशा बना रहता है।ऐसे में अब Omicron का सब वेरिएंट आया है।

Graduate दादी से मिलिए, फर्राटे से इंग्लिश बोलती हैं और भीख मांग कर खाती हैं, कभी बहुत आमिर थीं

नर्स ने 11 हजार में मां से जबरन खरीदा नवजात, बच्चे को बेचने के मामले का हुआ पर्दाफाश

फेस्टिवल्स की भीड़भाड़ में रहना होगा सावधान

Omicron

महामरी विशेषज्ञ (Epidemiologist) डॉ. जुगल किशोर का कहना है कि अभी कोरोना से हालात सामान्य हैं।लेकिन ऐसा नहीं है कि अब इस Virus के केस कभी नहीं आएंगे. अगर त्योहारों के दौरान लोगों ने लापरवाही बरती तो कोविड के मामले फिर से बढ़ सकते हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि लोग आने वाले दिनों में सतर्क रहें. भीड़ वाले इलाकों में मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

डॉ. किशोर के अनुसार लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना के वायरस में लगातार म्यूटेशन होता रहता है, यही कारण है कि हर कुछ महीनों में नए सब वेरिएंट आते हैं. इसलिए ये समझना होगा कि कोविड का वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है.अगर लोग लापरवाही बरतेंगे तो खतरा हो सकता है।

Recent Posts