Home Remedies: टीन एज में हो या युवावस्था में अक्सर माथे पर पड़ने वाले दाने हम सबको परेशान करते हैं । चेहरे और माथे पर पड़ने वाले ये छोटे लाल दाने न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बिगाड़ते हैं बल्कि दर्द भी काफी करते हैं। कई कई दिनों तक रहने वाले इन छोटे छोटे दानों से निजात पाने के लिए लोग तमाम दवाइयां, जेल,क्रीम और अन्य नुस्खे आजमाते हैं पर ये दाने कुछ दिनों बाद फिर से निकल आते हैं। यही नहीं ये दाने जाकर भी माथे या चेहरे पर काले निशान छोड़ जाते हैं जिससे चेहरा बदसूरत लगने लगता है ।
ऐसे में यदि आप माथे पर पड़ने वाले दानों से परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके उपयोग से आप माथे पे पड़ने वाले दानों को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं ।
इस पोस्ट में
स्किन केयर स्पेशलिस्ट की मानें तो चेहरे में और खासकर माथे पर पड़ने वाले दाने हमारे शरीर मे हार्मोन्स में होने वाले बदलाव और अत्यधिक तनाव लेने की वजह से होते हैं । किशोरावस्था से युवावस्था में प्रवेश के समय ये सबसे अधिक देखे जाते हैं । अक्सर इन छोटे छोटे दानों में दवाइयां और क्रीम आदि असर नहीं करते और ये एक बार खत्म होने के बाद फिर से उग आते हैं । ऐसे में दादी नानी के कुछ पुराने नुस्खों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनसे माथे पर पड़ने वाले दानों से आप हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं ।
एलोवेरा एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है जो कई तरह के उपचार में काम आता है । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एलोवेरा माथे के दानों(ackne) को मिटाने में भी कारगर साबित होता है । बता दें कि एलोवेरा के तेल को दानों पर लगाने से फायदा मिलता है । इसके अलावा टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदे पानी के साथ मिलाकर रुई से दानों पर लगाने से भी आराम मिलता है ।
वहीं एलोवेरा जेल के साथ टी ट्री ऑइल डालकर रोज रात में लगाने से भी माथे के दानों से छुटकारा मिल सकता है । बता दें कि इसको हर रोज 15-20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें । ये पेस्ट तब तक ट्राय करें जबतक आपके माथे के दानें मिट नहीं जाते ।
4 साल लगा इसको पाने में इतनी ख़ुशी तो बनती है
चाय का अधिक सेवन ले सकता है आपकी जान, होती हैं ये गम्भीर बीमारियां
माथे के दानों को मिटाने के लिए नींबू का रस एक अच्छा विकल्प माना जाता है । माथे के दानों से आप परेशान हैं तो आपको करना ये है कि नींबू के रस की कुछ बूंदे निचोड़ लें और उन्हें दानों पर रख दें । करीब 5 मिनट तक रखने के बाद चेहरा पानी से धो लें । बता दें कि नींबू का रस माथे के दानों पर रखने से जलन होगी लेकिन इससे माथे के दबे हुए दाने या जो होने वाले हैं उनसे निजात मिल जाएगी ।
Home Remedies, माथे के दानों को खत्म करने में खरबूजा काम आता है । खरबूजे के टुकड़े को रात में माथे पर मलने के बाद सो जाएं । सुबह जगकर मुंह धो लें इससे आपके दाने कुछ ही दिन में निकलने कम हो जाएंगे साथ ही आपकी त्वचा भी मुलायम रहेगी ।
Home Remedies, यदि अंग्रेजी दवाईयों से माथे पर पड़ने वाले दाने नहीं कम हो रहे तो घरेलू नुस्खे काम के साबित हो सकते हैं । आपको बता दें कि बेसन और बादाम के पाउडर की एकसमान मात्रा लेकर उसमें करीब एक चुटकी हल्दी मिला लें । इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 15 मिनट तक माथे पर लगाने के बाद चेहरा धो लें । इससे आपके दाने कम हो जाएंगे ।