इस पोस्ट में
Hina khan: यह रिश्ता क्या कहलाता है, सीरियल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस Hina khan ने बाथरूम में अपनी फोटो खींची और सोशल मीडिया पर अपलोड की। फोटो में वह बेहद सिंपल नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर मास्क से निशान पड़ गए हैं। जिसको दिखाते हुए उन्होंने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने फैंस से सुरक्षित रहने की अपील की और यह भी बताया कि यह साल 2020 से दोगुना खतरनाक है। इसलिए दोगुनी सुरक्षा जरूरी है। Hina khan ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि कड़वी हकीकत : इन दिनों जिंदगी और इंस्टाग्राम दोनों बस अच्छी तस्वीरें खींचने और अच्छी नजारों को रिकॉर्ड करने के बारे में हैं लेकिन ये 2020*22 है और मुझे लगता है कि हकीकत साल 2020 से दोगुनी भयानक है।
सब की जानकारी में तो है ही की कोरोना की दूसरी लहर के डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आकर हिना खान के पिता की मृत्यु हो गई थी। हिना अपने पिता के बहुत ही करीब थी और वह अपने पिता को बहुत ही प्यार करती थी और उनके इस तरह चले जाना सच में उनके लिए बहुत कड़वी सच्चाई थी। और अब कोरोना की तीसरी लहर के कोरोनावायरस से उनके परिवार के सारे सदस्य संक्रमित हो गए हैं। और अपने परिवार के सदस्यों की देखभाल करने के लिए हिना को खुद की भी केयर करनी पड़ रही है कि वह खुद भी संक्रमित ना हो जाए । तो हिना खान को 24 घंटे मास्क लगाना पड़ रहा है। 24 घंटे मास्क लगाने के कारण उनके चेहरे का जो हाल हुआ है उसकी फोटो Hina khan ने सोशल मीडिया पर अपलोड की है । जिससे उनकी खूब तारीफ हो रही है। क्योंकि जान है तो जहान है। चेहरे का क्या है आज लाल हो गया तो क्या, जिंदा रहेंगे तो कल अच्छा भी हो जाएगा।
सुन लो मुखिया जी : बिहार पंचायत चुनाव की सारी मुद्दे उठेंगे हमारे साथ
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर Pushpa ने OTT पर मचा दी धूम
Hina khan ने अपनी फेंस से अपील की कि हमें अब फिर से लड़ना है । उन्होंने कहा कि चलिए कोशिश करते हैं और फिर से लड़ते हैं । जख्म और युद्ध के निशानों के साथ किसी योद्धा की तरह । यह वक्त भी गुजर जायेगा और याद रखना कि जब जिंदगी नींबू दे तो उससे शिकंजी बनानी हैं।
Hina khan ने लिखा कि लेकिन कहते हैं कि जिंदगी जब खुद को किसी बाधा दौड़ की तरह पेश करें तो आप किसी निंजा वॉरियर की तरह पेश आइए या फिर कम से कम ऐसी कोशिश कीजिए और यह पोस्ट आपके बताने के लिए है कि कोशिश करना ही काफी है । ये आपको हालात की दूसरी तरफ ले जाती है।